गिरिडीह: विभिन्न थानों की पुलिस ने छह वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल 06 गैरजमानतीय अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस क्रम में जमुआ थाना की पुलिस ने गिरिडीह न्यायालय के GR जी आर नंबर 107/23, टी आर नंबर- 1822/23 के गैरजमानतीय वारंटी अभियुक्त अनवर अंसारी पिता स्व० मुस्तकीम मियां, शरफू उर्फ सरफुद्दीन अंसारी पिता बुधन मियां दोनों ग्राम केंदुआ थाना जमुआ, जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन भेजा है। वहीं देवरी थाना की पुलिस ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिडीह का कार्यालय पत्रांक 4892/24, दिनांक-28.09.24 का कम्पलेन्ट केस नं० 1509/2002 के गैर जमानतीय वारंटी जगदीश साव पे० बुधन साव सा० सिकरुडीह, थाना देवरी, जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। इसी कड़ी में निमियाघाट पुलिस ने लटन मियां पे० स्व० अब्दुल जलील मियां सा० कोदवाडीह थाना निमियांघाट जिला गिरिडीह। बिनोद महतो उर्फ टेकलाल महतो पे० स्व० रूपलाल महतो सा० बडकाबांध (असुरबांघ) थाना निमियांघाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा है। वहीं मुफ्फसिल थाना कांड सं0-62/16 दिनांक 17.02.2016 धारा 368/366ए/354ए/354 बी/34 भा०द०वि० एवं 8/12 पोक्सो एक्ट के अजमानतीय वारंटी भागिरथ दास उर्फ पुडकी पे० घनश्याम दास सा० बक्सीडीह थाना नगर जिला गिरिडीह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment