मनीष बरणवाल
जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक, देवेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक चन्द्रमणि भारती, पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार गुप्ता, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए करमाटांड़ थानान्तर्गत ग्राम जगन्नाथपुर (टोला हुटुंगटॉड) डंगाल में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधी सलामत अंसारी तथा सरीफ अंसारी दोनों ग्राम मुरलीपहाड़ी, थाना मारगोमुण्डा, जिला देवघर को 4 फर्जी मोबाईल,7 सिम के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना
कांड संख्या 61/24 दिनांक 07.10.2024 धारा 111(2) (8)/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 866(B)(C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार साइबर ठगों ने पुलिसिया पुछताछ में बताया कि उनके द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे ऐनिडेस्क, टीम व्युयर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट/डेबिट कार्ड के सभी तरह की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करते थे। बताते चलें कि दोनों साइबर ठग पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों को विशेषकर ठगी का शिकार बनाते थे।