लोचनी में गौचर जमीन पर जबरन कर रखा है कब्जा

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने का लगाया गुहार

बसंतराय

प्रखंड क्षेत्र के लोचनी गांव स्थित मौजा सनौर का गोचर जमीन इन दिनों अवैध कब्जे की जद में आ चुका है। जिसे जिधर मौका मिल रहा है उधर ही सरकारी जमीन को कब्जाने पर तुला हुआ है। हलांकि इसको लेकर ग्रामीण अपने स्तर से विरोध भी करते हैं लेकिन जमीन सरकारी होने के कारण अतिक्रमणकारी ग्रामीणों के बात को अनसुना कर देते हैं, नतीजतन ग्रामीण सीधे तौर पर अब जिला प्रशासन से उक्त जमीन को मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें लोचनी गांव के सनौर मौजा का जमीन पड़ता है,इस जमीन पर बगल में धर्मस्थल भी है और उसी धर्मस्थल से ठीक सेट जमीन पर लोचनी गांव के ही लट्टू पासवान के द्वारा अपना अस्थाई छप्पर देकर स्थाई तौर पर उसे कब्जाने पर तुला हुआ है। हालांकि इसको लेकर लोचनी गांव के लोगों ने इसका विरोध भी किया था और लट्टू पासवान के द्वारा दस दिन के अंदर अपने गाय-भैंस सहित झोपड़ी को हटा लेने की बात कही थी लेकिन महीना बीत जाने के बाद अब लट्टू पासवान अपने बात से मुकर गए और लट्टू पासवान अब सीधे तौर पर उस जमीन को कब्जाने पर तुला हुआ है। इस बाबत शुक्रवार को लोचनी गांव के दर्जनों महिला पुरुष ने कब्जाए गए स्थल के पास में आकर अपना विरोध जताते हुए गोड्डा जिला उपायुक्त जीशान कमर से कब्जाए गए जमीन को खाली करवाने का गुहार लगाया है। मौके पर मौजूद पूगल साह, भुटकू भगत, शंकर साह, शिव ततवा, सोनू साह, पालो साह, खेसारी ततवा, पिंटू साह, बेबी देवी, मंजू देवी, पिंटू साह, चमेली देवी, चिंता देवी, गीता देवी, माला देवी, नीतीश साह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि जिस प्रकार से सरकारी जमीन को हथियाने का यह साजिश है इससे आने वाले दिनों में हम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि आज एक व्यक्ति के द्वारा कब्जा किया जा रहा है और अगर इस पर अंकुश नहीं लगती है तो कल पूरा सरकारी जमीन अवैध कब्जे की जद में आ जाएगा,ऐसे में जिला प्रशासन अपने स्तर से उक्त जमीन को अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। जानकारी हो कि पिछले दिनों भी ग्रामीणों ने इसको लेकर अपना विरोध जताया था लेकिन लट्टू पासवान अब किसी भी कीमत पर उस जमीन से हटने को तैयार नहीं है जबकि उक्त जमीन सरकारी गौचर है।

Related posts

Leave a Comment