संवाददाता
कोटालपोखर: थाना क्षेत्र के कोटालपोखर में इन दिनों अवैध खनन माफियाओं के द्वारा अवैध वाहनों का संचालन लगातार जारी है जहां बावजूद इसके, प्रशासन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आ रही है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध वाहनों की वजह से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। वही सड़कों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बना रहता है। जहां रात के 10 बजे से बिना माइनिंग चालान वाले अवैध वाहनों का संचालन बेधड़क सुबह के 7 बजे तक चलता रहता है और पत्थर माफिया पूरी सक्रियता के साथ इस अवैध धंधे को चला रहे हैं। वही जीवनपुर ग्रामीण सड़क के माध्यम से रोजाना 250 से अधिक अवैध वाहनों को बंगाल भेजने का कार्य किया जा रहा है।
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या को सोशल मिडिया के माध्यम से जिला प्रशासन एवं वरीय अधिकारियों के समक्ष उठाया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। जहां वे कहते हैं कि अवैध वाहन चालक बेखौफ होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और किसी भी प्रकार का डर उनके मन में नहीं है।
प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में
वही जिला प्रशासन की इस चुप्पी को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है। जहां लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर प्रशासन इस मामले में इतना उदासीन क्यों है? क्या प्रशासन अवैध वाहन चालकों से मिलीभगत कर रहा है?
क्या हो सकता है समाधान
इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को तुरंत कठोर कार्रवाई करनी होगी। जहां अवैध वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जब्त किया जाना चाहिए और चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही, यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए जाने चाहिए।