विधानसभा चुनाव में टुंडी में परिवर्तन के लिए कार्यकर्ता कमर कसकर रहें तैयार – दीप नारायण सिंह

गोमो। जदयू पार्टी की एक बैठक श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में बृहस्पतिवार को जदयू टुंडी विधानसभा चुनाव प्रभारी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बैठक में 22 सितंबर को राजगंज, बी जी एम गार्डन में आयोजित टुंडी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का समीक्षा किया गया। साथ ही साथ आगामी विधानसभा चुनाव में टुंडी विधानसभा में जीत के लिए जदयू पार्टी का कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनाई। 30 सितंबर तक सभी बूथों में कमिटी बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि टुंडी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सभी युवा, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं जदयू और यूथ फोर्स के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए आभार व्यक्त करता हूं। श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में साबित कर दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता पुरी तैयारी के साथ टुंडी में परिवर्तन कर जदयू पार्टी का परचम लहराएगी। श्री सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी के एक – एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर टुंडी विधायक का नाकामीयों को बताने का काम करें और लोगों को बताएं कि टुंडी विधायक 15 वर्षों से विधायक रहने के बाद भी टुंडी की स्थिति बद ये बदतर हो गई। टुंडी विधानसभा क्षेत्र में लोग दवा के अभाव में मर रहे हैं। युवा रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं।ऐसी स्थिति को बदलने के लिए जदयू पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करना होगा। बैठक का संचालन सुरज कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सपन दुबे ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, जदयू जिला महासचिव दीपक कुमार महतो, जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी, जदयू महिला प्रकोष्ठ जिला महासचिव माला चौहान, जदयू पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, सुखदेव दास, बिनोद सिंह,युवा जदयू टुंडी प्रखंड अध्यक्ष गोतम कुमार पाण्डेय,फुलचंद दास, सुजीत ठाकुर, प्रकाश नारायण मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य सीता देवी,राज लक्ष्मी देवी, सोनाली उपाध्याय, बबीता देवी, शिवानी देवी,सुखीया देवी,ओम प्रकाश यादव, महेंद्र मौहली, मधुसूदन राय,मो इस्लाम,अमीत दास, सुबोध राय,निलकंठ सिंह, कृष्ण कांत पांडेय, गोपी चौबे, मीना देवी, सावित्री देवी, दुर्योधन सिंह, अरुण कुम्हार, अशोक कुम्हार,आनंद मंडल,तारा बाबू, आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment