संवाददाता
बरहेट: थाना में शनिवार को बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोबाइल चोर गिरोह का उद्वेदन किया। इस संबंध में बताया कि मानिक चंद्र हेंब्रम ने बीते 18 जून 24 को घर से दो मोबाइल के साथ दस हजार रुपया चोरी की घटना होने की शिकायत पर एक व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में थाना कांड संख्या 65/24 के तहत धारा 380, 457 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले के उद्वेदन को लेकर थाना प्रभारी पवन कुमार, पुअनि विक्रम कुमार बाउरी, सअनि पवन कुमार, आरक्षी सुधीर कुमार दास तथा सृष्टि मंडल की टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस टीम ने तीन माह में तकनिकी सहयोग के आधार पर मोबाइल चोर गिरोह का उद्वेदन कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त बरहेट संथाली के अब्दुल फाजिल अंसारी तथा हालिम अंसारी को गिरफ्तार किया है।बताया कि अब्दुल फाजिल के घर से दो मोबाइल वीवो तथा रियलमी कंपनी का बरामद किया है। आरोपी अब्दुल फाजिल ने पुलिस को बताया कि वह हालिम अंसारी से मोबाइल खरीदा था। इधर आरोपी हालिम अंसारी ने स्वीकार किया कि एक ओर साथी के साथ मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। इसमें दो मोबाइल तथा नगद दस हजार रुपया मिले थे। बताया कि दोनों मोबाइल अब्दुल फाजिल के हाथों बेच दिए तथा नगद रुपए को आपस में बांट लिए। एसडीपीओ ने बताया कि पूर्व में बरहेट थाना कांड संख्या – 7/23 के तहत हालिम अंसारी चोरी की घटना का भी अपराधी रहा है। पुलिस ने दोनों अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में साहिबगंज जेल भेज दिया है।