बिंदुधाम मंदिर में गहना चोरी का मामले में पुरोहित सहित सहयोगी से पूछताछ, सहयोगी की बिगड़ी तबीयत हुआ रेफर

 संवाददाता

बरहरवा/पतना: शनिवार की देर रात को रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदूधाम मंदिर में गहना चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी जांच रांगा थाना पुलिस कर रही है। उधर बिंदुधाम प्रबंध समिति द्वारा रांगा थाना पुलिस को पत्रांक 1/2024 जारी कर आवेदन प्रेषित की गई है जहां आवेदनुसार समिति ने बताया है कि बिंदुधाम मंदिर में विगत वर्षों से दान से प्राप्त सोना, चांदी एवं आभूषण गंगानंद गिरी महाराज उर्फ गंगा बाबा के पास संग्रहित है। वही शनिवार के शाम 6:30 बजे बिंदुधाम प्रबंध समिति की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी जिसमें प्रस्ताव पारित किया गया था की दिनांक रविवार की सुबह 7 बजे सभी के बीच सोना, चांदी एवं आभूषणों को सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके बाद बिंदुधाम मंदिर में विचार उपरांत आभूषणों के उपयोग के बारे में सोचा जाएगा। जहां इस आयोजित बैठक के बाद गंगा बाबा अपने आवास में चले गए तथा प्रबंध समिति के सभी लोग अपने अपने घर चले गए। उधर बैठक के बाद ही तकरीबन 8:30 बजे रात्रि में मंदिर का गेट बंद होने के बाद गंगानंद गिरी महाराज पुजारी चारदीवारी टपकर चोरी छिपे एक भारी भरकम झोला अपने करीबी अनुराग आनंद महतो पिता नकुल महतो साकीन कुशवाहा टोला थाना बड़हरवा को दे दिया जिसे चौकीदार बाबूराम कर्मकार ने देख लिया तथा उस झोले में जेवर जेवरात होने का शक हुआ। उधर बाबूराम कर्मकार द्वारा पुजारी को पूछने पर कि वह कौन आदमी था तो पुजारी ने बताया कि वह मेरा अपना आदमी अनुराग आनंद है। उधर घटना के बाद खबर पाकर सभी सदस्य मंदिर पहुंचे तथा सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जाँच की जिसमें शक और संदेह हकीकत में बदलते हुए प्रतीत हुआ। ज्ञात हो की इसके पूर्व भी इस मंदिर में कई बार चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है जहां समिति ने उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी से मामले की जांच कर दोषी व्यक्तियों पर सख्त सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इधर रांगा थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंदिर के पुजारी गंगा बाबा एवं अनुराग आनंद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जहां पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ के क्रम में पुरोहित के सहयोगी अनुराग आनंद महतो की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने फौरन इलाज करते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वही सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पुरोहित के सहयोगी अनुराग आनंद महतो के शरीर पर चोट के कई निशान देखने को मिला व युवक बेहोशी की हालत में भी पड़ा हुआ था जो कुछ भी बोल नही पा रहा था। उधर पुलिस अभिरक्षा में सहयोगी अनुराग आनंद महतो को बेहतर इलाज हेतु बाहर ले जाया गया है। फिलहाल रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है।

Related posts

Leave a Comment