एसपी ने महिला थाना भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़: एसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को नगर थाना परिसर में बन रहे महिला थाना भवन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणधीन भवन का जायजा भी लिया। एसपी स्वयं कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ले रहे थे। एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ काम करवा रहे ठीकेदार व इंजिनियर को निर्माण से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। एसपी ने कहा कि भवन का निर्माण पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। वहीं संबंधित विभाग के जेई को ससमय भवन बनकर तैयार कराने का निर्देश दिया। वहीं एसपी ने महिला थाना प्रभारी नवीन को भी कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर थाना परिसर में बन रहे नवनिर्मित भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। भवन में थाना आफिस, अनुसंधान कक्ष, सिरिस्ता, महिला बैरक, आग्नतुक कक्ष के अलावा सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही आगंतुक को बैठने की भी अच्छी व्यवस्था रहेगी जो मार्डन तरीके से बनेगा और महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों को भी महसूस नहीं होगी कि थाना में है या घर पर।

Related posts

Leave a Comment