क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा दे ठगी करने वाले पांच साइबर ठग गिरफ्तार 

मनीष बरणवाल 

जामताड़ा : अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि० देवेन्द्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, अब्दुल रहमान, पु०नि०, जयन्त तिर्की, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए करमाटॉड थानान्तर्गत ग्राम रतनोडीह के सटे उत्तर टाँड़ के पास एवं ग्राम गोपालपुर पक्की सड़क के उत्तर जमीन स्थित बाँस बाड़ी के पास छापामारी कर पांच साइबर ठगों साईबर ठगी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरफ्तार साइबर ठग प्रदीप मंडल, ग्राम हेठ-करमाटॉड वर्तमान पता ग्राम मुरलीडीह, बासुदेव मंडल, ग्राम मुरलीडीह दोनों थाना करमाटाँड़,अफजल अंसारी, ग्राम पतरोडीह, थाना नारायणपुर, मजहर आलम,ग्राम फुकबंदी (ईदगाह मोड), थाना करमाटाँड़ चारों जिला जामताड़ा,जलील अंसारी उर्फ जहीर अंसारी, ग्राम ठाढ़ी, थाना चितरा, जिला देवघर को 22 फर्जी मोबाईल, 24 सिम, 2 ए०टी०एम० कार्ड, 2 पासबुक, 2 आधार कार्ड, 1पैन कार्ड के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 53/24 दिनांक 06.09.2024 धारा 111(2)(ii)/317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) Β.Ν.Σ 2023 &66(B)(C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार साइबर ठगों के द्वारा   एसबीआई क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे एनी डेस्क, टीम व्यूअर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट/डेबिट कार्ड सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करते थे। साथ ही 

पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे एनी डेस्क, टीम व्यूअर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट/डेबिट कार्ड सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करते थे।

Related posts

Leave a Comment