गोविंदपुर जी एम गणेश साहा ने कहा,छात्र – छात्राएं देश के भविष्य हैं
दीप नारायण सिंह ने कहा, शिक्षा का मुल उद्देश्य एक अच्छा इंसान बनना होना चाहिए
गोमो। 6 सितंबर को कतरास श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में यूथ फोर्स के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह – 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक गणेश साहा उपस्थित हुए। समारोह का अध्यक्षता जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में जिला के विभिन्न विद्यालय – महाविद्यालयों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले लगभग एक सौ छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक गणेश साहा ने कहा कि यूथ फोर्स द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहन करने का एक अच्छा मंच है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। छात्र-छात्राएं देश के भविष्य हैं। इनमें देशभक्ति कूट-कूट कर होनी चाहिए। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि यूथ फोर्स एक सामाजिक जन संगठन है। यूथ फोर्स का उद्देश्य गांव के युवाओं को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाना है। पिछले 10 वर्षों से यूथ फोर्स ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र – छात्रों को हौसला बढ़ाना के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करते आ रही है। आप लोग विद्यार्थी जीवन में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षा का मूल उद्देश्य अच्छा इंसान बना होना चाहिए। आप डॉक्टर बनिए ,आप इंजीनियर बनिए, आप साइंटिस्ट बनिए, आप शिक्षक बनिए, आप नेता बनिए, आप अधिकारी बनिए, आप व्यापारी बनिए, आप पत्रकार बनिए, आप कुछ भी बनिए। परंतु, आप एक अच्छा इंसान नहीं बन पाए, तो आपका शिक्षित होना व्यर्थ है। इस लिए शिक्षा कख मुल उद्देश्य एक अच्छा इंसान बनना होना चाहिए। सम्मान समारोह का संचालन यूथ के केंद्रीय सचिव सूरज कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन छात्र नेता सपन दुबे ने किया। इस अवसर पर जदयू धनबाद जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, जदयू बोकारो जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो,सुमन मिश्रा प्राचार्य राजेन्द्र बालिका उच्च विद्यालय ,अवधेश झा डीनोबली कोड़ाडीह, अभिमन्यु सिंह प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह,जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिंदु देवी, इम्तियाज खान, फूलचंद दास ,जितेंद्र पांडेय,अशोक दास , नेहा सिंह , सोनी सिंह , महेंद्र दास , प्रकाश मंडल , अहमद रजा ,पंकज सिंह,अशोक कुमार दास, तारा बाबू प्रिंस कुमार, सुभाष कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे।