पैसे की लेनदेन और पत्नी के साथ अवैध संबंध की शक में की थी हत्या,
रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़: पाकुड़ में उधारी पैसे मांगने व पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक को लेकर की गई प्रमोद कुमार भगत हत्या मामले में पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि इस हत्याकांड को पैसे के लेनदेन व पत्नी के साथ अवैध संबंध की शक को लेकर अंजाम दिया गया.एसपी ने बताया अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पचवाड़ा मोड़ के पास स्थित मानव आहार शुद्व शाकाहारी होटल के मालिक 30 वर्षीय प्रमोद कुमार भगत जो दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुस्चिरा गांव का रहने वाला है को जयराम तुरी उर्फ बोरा जो अमरपारा थाना क्षेत्र के रंगाटोला निवासी हैं ने बिते 27 अगस्त को चाकू घोंपकर पूरी तरह से घायल कर दिया था इसका इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर थाना कांड संख्या 46/24 दर्ज किया गया था। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल से अभियुक्त के द्वारा प्रयोग किया गया खून लगा चाकू एवं होटल के फर्श में गिरे खून को कॉटन कपड़ा में जप्त किया गया था। अभियुक्त के फरार रहने की स्थिति में एसडीपीओ महेशपुर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में बुधवार की रात्रि में जयराम तुरी के घर से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून लगा कपड़ा, मृतक के होटल में रखा डायरी को भी जप्त किया है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक का थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, पुअनि मृत्युंजय कुमार सिंह,पुअनि श्रीचांद किस्कु,पुअनि अजय महतो, पुअनि अरविंद कुमार मंडल, आरक्षी विकास बृजया, आरक्षी सुनील पहाड़िया, आरक्षी ओमप्रकाश डेहरी, आरक्षी लूथर सोरेन, आरक्षी संजीव टुडू शामिल थे.