मूसलाधार बारिश में ढहा कच्चा मकान बाल-बाल बची वृद्ध महिला

ग्रामीणों ने किया अबुआ आवास की मांग

 संतोष कुमार दास 

हंटरगंज (चतरा) : हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत डाहा पंचायत के बेला गांव में मूसलधार बारिश से एक खपरैल मकान गिर गया। वही ईश्वर का लाख -लाख शुक्र रहा की वहां रह रही वृद्ध महिला बाल -बाल बच गई। इस बाबत में वृद्ध महिला शुक्रि देवी 70 वर्ष ने बताया कि हम मंगलवार करीब 4 बजे संध्या मैं घर से निकली ही थी की अचानक मेरा घर ढह गया । मकान गिरने के बाद आसपास के लोग दौड़े और मेरे घर में रखे सामान को बाहर निकाले। शुक्रि देवी ने बताया कि अब उसके समक्ष छत की समस्या उत्पन्न हो गई है। वही ग्रामीणों ने बताया की खपरेल घर में किसी तरह से पलास्टिक डाल कर रह रहें थे लेकिन अब इनके पास रहने के लिए वह भी छत नहीं रहा और उसका एक बेटा 50 वर्ष राजदेव मिस्त्री है जिसे 2 महीना पहले से लकवा का शिकार हो गया है। ग्रामीण मांग कर रहे हैं की इस गरीब वृद्ध महिला को आबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाए। वही कुछ ग्रामीणों ने मुखिया पर आरोप लगाया की यहां जल जमाव हो गया था जिसकी वजह से घर गिरा जिसकी सूचना मुखिया को दूरभाष के माध्यम से देना चाहा लेकिन सम्पर्क नही हो पाया। वही जब पत्रकार ने मुखिया को दूरभाष के माध्यम से इसकी जानकारी दी तो मुखिया अजय कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मेरे पास नहीं आया था।आपके माध्यम से मिला है जल्द ही वरीय पदाधिकारी से बात कर पीड़ित को आवास उपलब्ध करा दिया जायेगा। ज्ञात हो की पिछले कुछ दिनों के अंदर प्रखण्ड क्षेत्र में कई कच्चा मकान गिर चुका है जिसका मुख्य वजह मुसलधार बारिश और जल जमाव है।

Related posts

Leave a Comment