साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के गंगा विहार पार्क के पास सोमवार को सवारियों से भरी टोटो पलटने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के शांति नगर लोहंडा के रहने वाले चार लोग सदर अस्पताल में अपनी बेटी को दिखाने के लिए आ रहे थे जहां सदर अस्पताल आने के क्रम में गंगा विहार पार्क के पास अचानक टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। उधर टोटो में सवार ब्रह्मदेव मंडल उम्र 30 वर्ष, तारा देवी, सुशीला देवी, कावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. शाहबाज हुसैन ने प्राथमिक उपचार किया।
टोटो पलटने एक ही परिवार के चार लोग हुए घायल, लाया गया सदर अस्पताल
