विद्यालय निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

सुस्मित तिवारी

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): भवन निर्माण विभाग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के बाड़ू पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य‌विद्यालय लहरबनी में बनाया जा रहा अतिरिक्त तीन कमरा निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया समाग्री लगाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. ग्रामीण अभिषेक मालतो, जबरा पहाड़िया, देवदास पहाड़िया, गुहिया पहाड़िया, मेसा पहाड़िया व गोवर्धन पहाड़िया का कहना है कि विद्यालय भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा कार्य करवाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उक्त भवन निर्माण लगभग तीस लाख की लागत से  संवेदक संजय साहा के द्वारा करवाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया भवन का निर्माण कार्य संवेदक  मानक प्राक्कलन को ताक में रख कर अपने माने ढंग से करवा रहा है. निर्माण  कार्य में जहां पिलर में 16 एमएम का ब्रांडेड छड़ लगाना है. वहा संवेदक द्वारा  12 एमएम का गोवर्धन एक्सप्रेस का छड़ लगाया गया है.  साथ ही ग्रामीणों ने बताया निर्माण कार्य मे तीन नम्बर का घटिया क्वालिटी का ईट से दीवाल जोड़ाई की जा रही है. वही मसाला में  बालू का मात्रा ज्यादा व सीमेंट कम दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि घटिया निर्माण कार्य का विरोध करने पर संवेदक पर कोई असर नही पड़ रहा है और त्वरित गति से कार्य करवा रहा है. वही संवेदक द्वारा बिना कनीय अभियंता के उपस्थिति में 12 एमएम के गोबर्धन एक्सप्रेस से टाइबिम का ढलाई का कार्य कर दिया गया है. लोगों का कहना है कि इस तरह घटिया समाग्री से विद्यालय भवन बनेगा तो कितना टिकाऊ होगा. ग्रामीणों ने उपायुक्त मिर्तुंजय कुमार वर्णवाल से भवन निर्माण का जाँच करवा कर सम्बन्धित संवेदक व कनीय अभियंता पर करवाई की मांग किया है. 

क्या कहते है कनीय अभियंता जनार्धन मंडल ने बताया 

विद्यालय भवन निर्माण में यदि घटिया समाग्री लगाई जा रही है और छड़ का प्रयोग 16 एम एम की जगह 12 एमएम किया गया है तो सम्बन्धित एजैन्सी पर करवाई की जाएगी.  वही सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया लोकल घटिया छड़ लगाने की सूचना नही है. जांच कर कराई किया जाएगा.

Related posts

Leave a Comment