साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भीमचक बढ़खोरी गांव निवासी युवक शाहिद अंसारी उम्र 35 वर्ष पिता स्व. लाल मोहम्मद अंसारी बिजली का करंट लगने से मूर्छित हो गया। जिसके बाद परिजन उसे आनन फानन में बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. तबरेज आलम ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि घर के बाहर शाहिद अंसारी पेशाब करने के लिए गया हुआ था जहां पहले से बिजली करंट का तार जमीन पर गिरा हुआ था और इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। वही घर के बाहर निकलने के बाद पेशाब करने के दौरान उसे बिजली का करंट लग गया जिससे वो मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा। उधर जब काफी देर तक युवक वापस लौट कर घर नहीं आया तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे जहां बाहर निकलकर देखने पर पता चला कि वो जमीन पर गिरा पड़ा हुआ है जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए फौरन सदर अस्पताल लेकर आया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. तबरेज आलम ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की जानकारी जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र की पुलिस को दी गई जहां पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी। वही इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बूरा हाल था।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...