अनिल यादव हत्या मामला का उद्भेदन, हत्यारा गिरफ्तार

साक्ष्य मिटाने के नियत से शव को खुखरा मोड़ स्थित जंगल के समीप फेक दिया था

हत्या में प्रयुक्त भुजाली समेत स्विप्ट कार बरामद

गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह पुलिस को अनिल यादव हत्या मामले के उद्भेदन में बड़ी सफलता प्राप्त हुई। गिरिडीह पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया, हत्या में प्रयुक्त भुजाली समेत स्विपट कार को भी बरामद कर लिया। विदित हो कि दिनांक 06.08.2024 को पीरटाँड़ थानाक्षेत्र के खुखरा मोड़ के पास सुनसान जंगल में सड़क के किनारे एक किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक कार से अज्ञात व्यक्ति का शव प्लास्टिक में लपेटकर कहीं अन्यंत्र हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से फेंक दिये जाने के आरोप में अज्ञात के विरूद्ध पीरटॉड थाना काण्ड सं० 18/24 दिनांक 06.08.2024 धारा 103 (1)/238 बी.एन.एस. के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। इस गंभीर घटना के त्वरित उदभेदन एवं अपराधियों की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक गिरिडीह दीपक कुमार शर्मा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिया गया। दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए गठित टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में मृतक का पहचान अनिल यादव पिता हरि यादव ग्राम अलकापुरी, थाना पचम्बा, जिला गिरिडीह के रूप में किया गया। जो तिसरी के मुल निवासी था, जिसकी हत्या की गुत्थी को मानवीय सूत्रों एवं तकनिकी अनुसंधान के द्वारा सुलझाया गया। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मृतक के पड़ोसी बैजु रविदास (उम्र 56 वर्ष) पे० पुरन दास, ग्राम बरियारपुर, थाना खुखरा, जिला गिरिडीह वर्तमान पता अलकापुरी, थाना पचम्बा, जिला गिरिडीह जो सरिया ब्लॉक में बड़ा बाबु के पद पर कार्यरत है, के साथ करीब 05 लाख रूपया का लेन-देन का पुराना विवाद था। जिसे लेकर बैजु रविदास के द्वारा अपना गिरिडीह स्थित अलकापुरी वाला घर पर अनिल यादव की हत्या दिनांक 06.08.24 को करीब 11-12 बजे अपराह्न के बीच धारदार भुजाली से मारकर हत्या कर दिया तथा साक्ष्य को छुपाने के नियत से मृतक के शव को अपनी स्वीफ्ट गाड़ी में लोड कर पीरटाँड़ थानाक्षेत्र के खुखरा मोड़ स्थित सुनसान जंगल के पास में फेंक दिया था। काण्ड अनुसंधान के क्रम में मृतक अनिल यादव का हत्या करने वाला अपराधी बैजु रविदास को गिरफ्तार किया गया तथा मृतक के हत्या करने में प्रयुक्त धारदार भुजाली एवं शव को जंगल में छिपाने हेतु ले जाने में प्रयुक्त किया गया स्वीफ्ट कार को बरामद किया गया है। अभियुक्त के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है। साक्ष्य संकलन हेतु एफ एस एल की टीम संध्या तक गिरिडीह पहुँचकर अग्रतर विधिवत कार्रवाई करेगी।

गिरफ्तार

बैजु रविदास (उम्र 56 वर्ष), पे० पुरन दास, ग्राम बरियारपुर, थाना खुखरा, जिला गिरिडीह, वर्तमान पता अलकापुरी, थाना पचम्बा, जिला गिरिडीह।

बरामदगी

घटना में प्रयुक्त खुन लगा भुजाली, घटना में प्रयुक्तस्वीफ्ट कार रजि०नं० जेएच10 सीके 4080, अभियुक्त का दो मोबाईल।

छापामारी टीम में

 सुमित प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी, पु नि शैलेश प्रसाद थाना प्रभारी नगर थाना, गिरिडीह, पु नि श्याम किशोर महतो थाना प्रभारी मुफ्फसील गिरिडीह, पु नि मंटु कुमार थाना प्रभारी पचम्बा गिरिडीह, पु अ नि गौतम कुमार थाना प्रभारी पीरटॉड़, पु अ नि जितेन्द्र कुमार सिंह थाना प्रभारी बेंगाबाद, पु अ नि जगन्नाथ पान थाना प्रभारी मधुबन एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment