टुंडी, 28/07/2024 को टुंडी प्रखंड के मनीयांडीह ,जीतपुर,रतनपुर एवं लछुरायडीह पंचायत के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क एवं बैठक कर 30 जुलाई को टुंडी प्रखंड कार्यालय में आयोजित “हल्ला बोल, पोल खोल” कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आह्वान किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा जदयू टुंडी प्रखंड अध्यक्ष गोतम कुमार पाण्डेय ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बैठक में हजारों की संख्या में दिनांक- 30/07/2024 को टुंडी प्रखंड कार्यालय में पहुंच कर “हल्ला बोल, पोल खोल” कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि “हल्ला बोल, पोल खोल” कार्यक्रम भ्रष्टाचार और लुट – खसोट के विरुद्ध आंदोलन है। यह आंदोलन गांव – गरीब, मजदूर – किसान, छात्र – नौजवान भाईयों का अधिकार को बचाने की है। भ्रष्टाचार के कारण गरीब अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं।जदयू पार्टी और यूथ फोर्स संगठन भ्रष्टाचार और गरीबों की योजनाओं में हो रही लुट – खसोट को खत्म करने के लिए संघर्ष कर रही है। इसमें युवाओं की भागीदारी जरूरी है। जनसंपर्क के दौरान जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, गोपाल चन्द्र गोप,सुखदेव चौधरी, बसंत गोस्वामी, परमेश्वर चौधरी, उपेन्द्र साव, हरेश्वर गोस्वामी, मनोज हाडी,राजेश राय, इन्दु देवी, शांति देवी, अशोक कुमार दास, युगल मुर्मू,नंदु मुर्मू,दिपक कुमार महतो,सपन ओझा,प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह, आदि दर्जनों लोग उपस्थित हुए।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को वोट देकर भारी मतों से जिताएं : हेमंत सोरेन
गोमो। तोपचांची प्रखंड के मदेडीह स्टेडियम मैदान में मंगलवार को झारखंड के मुखमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे।... -
दीप नारायण सिंह ने किया तेतुलमारी, तोपचांची और टुंडी का दौरा, मांगा आशीर्वाद।
गोमो। निर्दलीय प्रत्याशी दीप नारायण सिंह ने तेतुलमारी तोपचांची और टुंडी के विभिन्न वार्ड और पंचायत... -
सपा प्रत्याशी अजमूल अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ कई गांव का दौरा किया।
गोमो। टुंडी विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजमूल अंसारी ने अपने प्रधान कार्यालय चितरो में...