रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़:पाकुड़ पिछले 20-25 दिनों से नबीनगर एवं जीकरहड्डी नया पाड़ा के ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद को लेकर तना तनी चल रहा है। इस संबंध में विवाद उत्पन्न होने पर पूर्व में भी बमबाजी की घटना हुई थी, तब एक पंचायती के बाद मामला शांत हो गया था। उस समय मालपहाड़ी थाना में घटना को लेकर एक प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। अचानक मंगलवार को रात 10:00 बजे के आसपास जिगर हड्डी और नबीनगर जमीन घरानों और ग्रामीणों को बीच फिर विवाद उत्पन्न हो गया और आपस में भीड़ गए । सूत्रों के अनुसार देखते ही देखते देसी बम और देसी कट्टा की आवाज से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।लोग डर और भयभीत से कांप उठे। पुलिस पहुंची तो लोग सभी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए।फिर बुधवार को सुबह पुनः नबीनगर एवं जिगरहट्टी के कुछ ग्रामीण जमीन विवाद को लेकर उलझ पड़े और फिर देसी बम बाजी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही कई थानों के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी को देखते ही दोनों ही गुट के लोग वहां से फरार हो गए। एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि दो पक्षों के बीच जीकर हट्टी और नवीनगर गांव के बीच पत्थरघाटा चेक पोस्ट के समीप एक जमीन को लेकर विवाद है।दोनों पक्षों के बीच समझौता कर मामला को तत्काल शांत करा लिया गया था। लेकिन फिर इसी मामले को लेकर बीती रात से बमबाजी की घटना घटना हुई है। वही बुधवार की सुबह बमबाजी की घटना की सूचना मिलते ही मालपहाडी थाना के पुलिस नगर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को नियंत्रित कर लिया है।पुलिस को देख घटना को अंजाम देने वाले सभी उपद्रवी फरार हो गए हैं। दोनों पक्षों पर पूर्व में भी मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन इस बार काफी लोगों को चिन्हित कर इन पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में अमन चैन और शांति बरकरार रहे। पुलिस ने मौके से सुतली बम के धोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस लगातार क्षेत्र पर निगरानी कर रही है। और चिन्हित लोगों को हिरासत में लेने के लिए तलाश कर रही है।