संवाददाता
नीलांबर पितांबरपुर,पलामू:- प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुसही टोला सांगबार मे विद्यालय के शिक्षक रामप्रवेश मेहता के द्वारा वर्ग 2 की छात्रा रीमा कुमारी 7 वर्ष के साथ डंडे से पिटाई कर हाथ का अंगुली तोड़ देने का मामला सामने आया है। कक्षा 2 की छात्रा रीमा कुमारी ने बताया की स्कूल में प्रार्थना के समय नहीं पहुंच पाने के कारण स्कूल के शिक्षक रामप्रवेश सर ने हाथ पर डंडे से मार दिए, जिससे हाथ के उंगली की हड्डी में लगने से हाथ में फ्रैक्चर के साथ सूजन आ गई। पीड़ित छात्रा की मां सुजानती देवी ने बताया मंगलवार को बेटी रीमा स्कूल से हाथ में चोट लेकर घर आई जब उससे चोट का कारण पूछा तो शिक्षक प्रवेश सर द्वारा लाठी मारने की बात कही है। बुधवार से शिक्षक द्वारा छात्रा की मां से अपनी गलती स्वीकार कर इलाज करने की बात कही लेकिन उन्होंने इलाज नहीं कराया। इधर पीड़िता की मां ने लेस्लीगंज थाना में लिखित आवेदन देकर उक्त शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी परमेश्वर साहू ने बताया कि अभी हम छुट्टी पर हैं फिर भी विद्यालय के छात्रों के साथ इस तरह का हरकत करना गैर कानूनी है जांचों उपरांत शिक्षक पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। इधर पूछे जाने पर शिक्षक रामप्रवेश मेहता ने कहा है कि स्कूल में इस तरह का कोई घटना नहीं हुआ है हमारे पक्ष में रसोईया और स्कूल के 50 बच्चे गवाही देने के लिए तैयार हैं। शिक्षक पर अभिलंब कार्रवाई होः मुखिया सांगबार के पंचायत के मुखिया गीता देवी ने बताया कि गरीब गुरुबा के बाल बच्चे के साथ ऐसा व्यवहार करना या मारपीट करना कहीं से भी सही नहीं है संबंधित प्रशासन से मांग करती हूं कि जांचों उपरांत उक्त शिक्षक पर अभिलंब कार्रवाई करें। इधर नीलांबर पितांबरपुर में इस तरह का कोई नया मामला नहीं है। देखना दिलचस्प होगा की शिक्षक पर करवाई होती है या मामले को लीपा पोती कर दी जाती है। थाना प्रभारी ने राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि थाने में आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले को गंभीरता से छानबीन किया जायेगा।