संवाददाता
लेस्लीगंज,पलामू:-जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में शौच के लिए घर से निकले एक व्यक्ति को तेज रफ्तार जाइलो वाहन ने कुचल दिया।
इस घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।व्यक्ति को कुचलने वाली जाइलो वाहन एक पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलने के बाद लेस्लीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जाइलो वाहन को जब्त कर लिया। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया।मृतक रामजीत ठाकुर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुराईन पतरा गांव का रहने वाला था।रामजीत ठाकुर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के हरसईन मोड़ के समीप मेदिनीनगर पांकी- सड़क के किनारे एक मकान में रहता था। रात करीब 1 बजे रामजीत ठाकुर शौच के लिए घर से निकला था और सड़क के किनारे से जा रहे थे तभी मेदिनीनगर की तरफ़ से आ रही तेज रफ्तार जाइलो ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया, और इस हादसे में रामजीत ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, और जाइलो वाहन एक पेड़ से टकरा गया, दुर्घटना के बाद जाइलो में सवार लोग रात के अंधेरे में भाग निकले।लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि जाइलो गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच कि जा रही है।घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। विधायक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां आए दीन दुघर्टना होती रहती है लेकीन अब तक प्रशासन इसपे कोई कारवाई नहीं कर रही।ये इलाके में सड़क दुर्घटना हुई है, वह एक्सीडेंटल जोन के नाम से जाना जाता है। तीखे मोड़ के कारण हर साल इलाके में चार से पांच लोगों की मौत होती है।