तोपचांची के कांडेडीह में बिरसा फोर्स ने किया प्रेस कांफ्रेंस

कहा एक विशेष समुदाय का उल्लेख कर नोटिस देना सही नही

गोमो : तोपचांची प्रखंड के कांडेडीह में गुरुवार को बिरसा फोर्स के प्रखंड अध्यक्ष जानी बाबू अंसारी के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संजर आलम ने कहा कि जेएमएम के द्वारा अजमूल भाई को एक विशेष समुदाय के लोगों को भड़काने को लेकर नोटिस जारी किया गया है जो सरासर गलत है. जबकि बिरसा फोर्स के कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर बिरसा फोर्स के प्रति अपने विश्वास दिया था और अजमूल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. वहीं सिर्फ एक ही समुदाय को लेकर जेएमएम का नोटिस जारी किया गया. जेएमएम मुस्लिम को सिर्फ वोट के रूप में इस्तेमाल करता आया है. आने वाले चुनाव में बिरसा फोर्स अपना प्रत्यासी उतरेंगे और पूरी दमखम से चुनाव लड़ेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जानी बाबू अंसारी, संजर आलम, मो महबूब आलम, दिलीप सोरेन, अभिजीत राय, गुडु सोरेन, बच्चन मरांडी, आफताब आलम, मो इकरामुल हक, मो आरिफ उर्फ राजन, सद्दाम हुसैन, शमशेर अंसारी, तनवीर आलम आदि मौजूद थे.

Related posts

Leave a Comment