जदयू का 20 जुलाई को भ्रष्टाचार और लुट – खसोट के विरुद्ध तोपचांची प्रखंड कार्यालय में “हल्ला बोल, पोल खोल” कार्यक्रम।

गोमो। सोनरीयाटांड विवाह मंडप में जदयू पार्टी की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद् सत्यनारायण सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान तोपचांची प्रखंड और अंचल कार्यालय में हो रही भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में लुट – खसोट के कारण जरुरतमंद लोगों को अपना हक – अधिकार लेने में हो रही परेशानियों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर से इसके विरोध में आंदोलन करने की बात कही। सर्वसम्मति से 20 जुलाई को “हल्ला बोल, पोल खोल” कार्यक्रम के तहत् तोपचांची प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तोपचांची प्रखंड और अंचल कार्यालय लुट – खसोट का अड्डा बना हुआ है। लोगों को बिना नजराना दिए कोई काम नहीं हो रहा है। अपनी समस्याओं से जनता पस्त है और विधायक संपत्ति बनाने में मस्त है। ऐसी परिस्थिति में व्यवस्था को बदलने के लिए हमलोगों को आंदोलन करनी होगी। जदयू पार्टी आप लोगों से आह्वान करती है कि 20 जुलाई को चट्टानी एकता का परिचय देते हुए हजारों की संख्या में तोपचांची पहुंचे और आंदोलन को सफल बनावें। बैठक का संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह और धन्यवाद ज्ञापन फूलचंद दास ने किया। इस अवसर पर जयलाल कुम्हार,अमित राम,गिरधारी सिंह,कालीचरण कुम्हार,अवधेश,कंचन तिवारी,अमित गोप,प्रदीप गोप,सरिता देवी,निर्मला देवी,कविता देवी,लक्ष्मी कुमारी,अंजली कुमारी, धनेश्वर सिंह,भागीरथ सिंह,महेंद्र दास, आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment