सिजुआ गांव के पास असंतुलित होकर पलटा पशु लदा पिकअप वाहन

बंगाल जा रही थी पशु लदा वाहन। 

 शिकारीपाड़ा/दुमका/

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रास्ते दिन के उजाले में पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जाने का सिलसिला युद्ध स्तर पर जारी है| पशु तस्करों का मनोबल इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है। बुधवार के अहले सुबह दुमका की ओर से पांच पशुओं को लोडकर एक पिकअप वैन पश्चिम बंगाल जा रही थी, तभी झारखंड एवं पश्चिम बंगाल की सीमा पर सिजुआ गांव के निकट असंतुलित होने के कारण पशु लदी पिकअप वैन पलट गयी| गाड़ी पलटते ही चालक एवं खलासी भागने में सफल रहे। सूचना पाकर शिकारीपाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बालमुकुंद प्रसाद के साथ घटनास्थल पर पहुंचे| पशुओं का इलाज करने के पश्चात उन्हें ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ग्रामीणों से आधार कार्ड लेकर पशुओं को उनके हवाले कर दिया गया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार पांच पशुओं में दो साड़, दो बैल तथा एक गाय शामिल थी| पशुओं को ज्यादा चोट नहीं लगी, उनका इलाज कर दिया गया। शिकारीपाड़ा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र में पशु तस्करी का कारोबार लगातार जारी है| |

Related posts

Leave a Comment