साहिबगंज।जिले के खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू द्वारा 29 जुलाई को चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा आदि को लेकर जिरवबाड़ी थाना में कांड संख्या -104/24 दर्ज करवाया है तो दूसरी ओर अरशद ने भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए खनन पदाधिकारी के विरुद्ध आनलाईन एफआईआर दर्ज कराया है.खनन पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराएं मामले में केस के अनुसंधानकर्ता लव कुमार ने अरशद को भ.द.सं.की धारा 41ए की उप-धारा (1) के तहत नोटिस निर्गत करते हुए 10 जुलाई को थाना में उपस्थित हो कर अपना पक्ष रखने को कहा था.इसी मामले में अरशद बुधवार को थाना में उपस्थित हो कर अपना पक्ष रखा.पक्ष से संतुष्ट हो कर केस के अनुसंधानकर्ता ने अरशद को निष्पक्ष अनुसंधान का विश्वास दिलाते हुए अरशद को बंधनमुक्त करते हुए शांति बनाए रखने का हिदायत दिया.पक्ष रखने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अरशद ने खनन पदाधिकारी के खिलाफ कई अत्यंत ही गंभीर आरोप लगाते हुए बिगुल फुंकने का एलान करते हुए कहा कि ऐसे करप्ट व भ्रष्ट खनन पदाधिकारी को जिले से खदेड़ते हुए इनके ख़िलाफ़ कानूनी व विभागीय कार्रवाई करवाने के लिए सड़क से लेकर न्यायालय तक में आवाज़ बुलंद किया जाएगा और जब तक इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...