साइबर ठगी कर एक महिला के बैंक खाते से उड़ाये 29 हजार रुपये

सुस्मित तिवारी

हिरणपुर (पाकुड़) हिरणपुर थाना क्षेत्र की एक महिला के बैंक खाते से करीब 29 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है.इसको लेकर हिरणपुर निवासी टुम्पा दाँ ने बुधवार को थाना में आवेदन दिया है.पीड़िता ने बताई की एसबीआई हिरणपुर में मेरा व मेरी माँ झरना रानी दत्ता के नाम से संयुक्त खाता है. बीते तीन व चार जुलाई को मेरे मोबाइल पर 7001433182 व 9264240703 से फोन आया व कहा कि मैं बैंक से बोल रहा हूं.आपका क्रेडिट कार्ड बन्द हो रहा है,उसे चालू करने के लिए चार हजार रुपये खाते से काट लिया जाएगा.अन्यथा मैं जैसा कहूँ , वैसा करे.मैं उनके झांसे में आकर अपना पैन कार्ड , आधार आदि दे दिया,साथ ही ओटीपी भी दे दिया,कुछ दिनों बाद बैंक जाकर खाता की जांच करने पर पाया कि 4999 रुपये व 24000 की राशि की साइबर ठगी कर लिया गया है.उधर पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है.

Related posts

Leave a Comment