करोड़पति शातिर साइबर अपराधी सोनू वर्मा हुआ गिरफ्तार! साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सुडोकू ऐप से लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने एवं लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर

गूगल पर फोन पे और गूगल पे के कस्टमर केयर का हेल्पलाइन नंबर पंच करके

साइबर अपराध से अर्जित की है करोड़ों की संपत्ति, मुम्बई सहित कई जगह दर्ज़ हैं केस

पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपैय से हुई गिरफ़्तारी

शुभम सौरभ 

गिरिडीह,विशेष प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आए दिन किसी न किसी को गिरफ्तार किया जा रहा है। इस बार पुलिस ने एक ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है जिसने साइबर अपराध के माध्यम से करोड़ों की संपत्त अर्जित कर रखी है। साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोनू कुमार वर्मा नामक करोडपति साइबर अपराधी को पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपैय गाँव से गिरफ्तार किया है। इस शातिर अपराधी की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपैय गाँव में एक साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहा है। इस सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और 24 वर्षीय सोनू वर्मा, पिता चेतलाल वर्मा को गिरफ्तार किया।

24 वर्ष की कम उम्र में ही साइबर अपराध की दुनिया में सोनू का हैं बहुत बड़ा नाम

24 वर्ष की कम उम्र में ही साइबर अपराध की दुनिया में सोनू कुमार वर्मा बहुत बड़ा नाम है। इस पर गिरिडीह मुफ्फसिल थाना, नगर थाना और साइबर थाना में तो कई केस दर्ज हैं ही, इसके अलावा सोनू कुमार वर्मा पर मुम्बई में भी साइबर अपराध का केस दर्ज है और यह इस मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है। पुछताछ के दौरान गिरफ्तार सोनू ने पुलिस को अपने काम करने के तरीके के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह मुख्य रूप से सुडुको एप्प के माध्यम से लोगों को लड़कियों से न्यूड कॉल करवाता था और फिर उन्हें या तो ब्लैक मेल कर या फिर लड़की उपलब्ध करवाने का झांसा देकर उन्हें लिंक भेजता था और फिर उनसे पैसों की ठगी करता था। इसके अलावा गूगल पे, फोन पे आदि का कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर या फिर किसी स्कीम में कैश बैक देने के नाम पर लिंक भेज कर अथवा फर्जी सिम या खाता उपलब्ध करवाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था।

*शो-आराम की ज़िन्दगी जी रहा था सोनू, साइबर अपराध से सोनू ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है

साइबर अपराध से सोनू ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है और काफी ऐशो-आराम की ज़िन्दगी जी रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक की छान-बीन के अनुसार इस अपराधी के पास 18 लाख रुपये की कीमत की एमजी हेक्टेयर कंपनी की एक गाडी है, जिसका नंबर जेएच 10-2070 है। इसके अलावा करीब 50 लाख रुपये कीमत का एक 16 चक्का ट्रक, 2 लाख रुपये की कीमत की यामाहा कंपनी की बाइक, करीब 2 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक स्कूटी, हजारीबाग़ में 50 लाख रुपये का एक फ्लैट और बेंगाबाद के साठीबाद और महुआर, दोनों ही जगहों में एक-एक एकड़ की ज़मीन, जिसकी कीमत कम-से-कम 2 करोड़ रुपये है, ये सब कुछ इसने साइबर अपराध के जरिये भोले-भाले लोगों को लूट कर अर्जित किया है।

टीम में शामिल पदाधिकारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम में साइबर डीएसपी आबिद खान, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, आरक्षी जितेन्द्र नाथ महतो शामिल थे।

विगत लगभग 10 माह में गिरिडीह जिलांतर्गत साइबर अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई

गिरफ्तारी 248, जप्त मोबाइल 595, सिम 779, ए०टी०एम०/ पासबुक-273, चैकबुक 10, पैनकार्ड 38, आधार कार्ड 66, वाहन 45, आई पैड 03, लैपटॉप 04, नगद 14,56,310.

Related posts

Leave a Comment