कई जगह पर अवैध रूप से है मांस की दुकान सरेआम किया जाता है पशु का कत्ल
रिपोर्ट अविनाश मंडल
पाकुड़: इन दिनों नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हतपाड़ा पूर्वी फाटक के पास मंडी सहित अन्य कई जगह पर खुलेआम मांस की बिक्री होती है, सबसे बड़ी बात मांस विक्रेता के द्वारा खुलेआम सबों के सामने कत्ल भी किया जा रहा है जो कि नियम अनुसार सही नहीं है। नगर परिषद के नियमों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है, ये दुकानें बिना लाइसेंस के सड़क किनारे, हटिया परिसर, मंडी, तलवाड़ंगा सहित अन्य जगहों पर चलाई जा रही हैं। जबकि हाई कोर्ट भी ऐसे मामलो पर सक्त है, हाल ही दिनों में हाई कोर्ट ने एक जनहित याचना पर राज्य के सभी पुलिस अधिक्षक से रिपोर्ट तक मांगी है। जानवरो का खुलेआम कत्ल कर लटका कर रखना गैर कानूनी है, इससे अन्य लोगो को उस रास्ते से गुजरने में काफी परेशानी होती है। वही इस मामले पर नगर परिषद के प्रशासक कमल मिश्रा से पूछने पर उन्होंने बताया की खुला में मांस बेचने या कत्ल करना गलत है, नियम है की शीशे के घेरा में मांस बेचना है और बुचरखाने में ही कत्ल कर सकते है जो खुलेआम न हो। इस मामले पर नगर परिषद कार्यवाही करेगी और जुर्माने भी वसूला जायेगा।