तेज रफ्तार का कहर! जमुआ में देखने को मिला

स्कूल वैन से टकराया मछली लदा मालवाहक, कई बच्चे घायल

जमुआ में बच्चों से भरी टाटा मैजिक दुर्घटनाग्रस्त, बच्चे घायल, धनबाद रफर

शुभम सौरभ 

गिरिडीह,विशेष प्रतिनिधि। तेज रफ्तार का कहर जिले के जमुआ में देखने को मिला है यहां पर एक मालवाहक ने स्कूल वाहन को टक्कर मार दिया। घटना जोरदार थी और इसमें एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया। शनिवार को जिले के जमुआ में स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक वाहन पलट गई। इस दुर्घटना में इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के एक दर्जन छात्र घायल हो गए। एक स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में करीब एक दर्जन बच्चों को चोट लगी है। इनमें कुछ बच्चों को गंभीर चोटें आई, जिसे इलाज के लिए अभिभावक धनबाद लेकर चले गए। ऐसे हुई घटना घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि जमुआ में संचालित इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग के बच्चे एक टाटा मैजिक वैन नंबर जेएच 20 बी 9871 में स्कूल से छुट्टी के बाद सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग के पेटहंडी तालाब के पास विपरीत दिशा से आ रही एक मछली लदी वाहन से स्कूली बच्चों की वाहन की टक्कर हो गई। इसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूली बच्चों से भरी वाहन बीच सड़क पर पलट गयी और सभी बच्चे इधर-उधर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास गुजर रहे लोगों ने बच्चों को पहुंचाया अस्पताल घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। आस-पास गुजर रहे लोग और वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहन को रोक कर बच्चों को उठाना शुरू कर दिया और आस-पास के अस्पताल में बच्चों को लेकर पहुंच गए। इधर जैसे ही घटना की जानकारी घायल बच्चों के अभिभावकों को मिली तो अभिभावक भी दौड़ते भागते घटनास्थल पर पहुंचे और अपने बच्चों को लेकर इधर-उधर इलाज के लिए भागने लगे। घटना में करीब 12 बच्चे घायल हुए,चार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर बताया गया कि इस घटना में करीब 12 बच्चे घायल हुए हैं जिनमें कुछ को गंभीर चोटें आई है जिन्हें उनके अभिभावक इलाज के लिए धनबाद लेकर चले गए, वहीं घटना के बाद जमुआ पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई। घायल बच्चों में माही यादव, पिता – दिलीप यादव, 6 वर्ष, मो. अली पिता – राम मल्लिक 12 वर्ष, फिरोज उर्फ फिरदौस आलम पिता – राम मल्लिक, आर्यन कुमार पिता – मुकेश कुमार, 5 वर्ष, अरबिंद कुमार पिता-तरुण कुमार 6 वर्ष, सभी रईयोडीह, हुसान राजा पिता – कोशर अली 6 वर्ष, मो. मिस्टर पिता – इमाम अंसारी 6 वर्ष, अमन अंसारी पिता – मो सिराज अंसारी शामिल है। जिसमें चार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। क्या कहता हैं स्कूल प्रबंधन बताया गया कि एक तरफ जहां मछली लदी वाहन काफी रफ्तार में थी। वहीं स्कूली बच्चों को ले जाने में भी लापरवाही बरती जा रही थी। बच्चों के अभिभावक ने बताया कि एक छोटे से वैन पर दो दर्जन बच्चों को ले जाया का रहा था। हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है वैन पर एक दर्जन ही बच्चे थे जिसमें छह घायल हैं। इनका कहना है कि वैन को बच्चों के परिजनों ने किराया पर लिया था। क्या कहते हैं आप नेता आप नेता आशीष भदानी ने कहा कि इस प्रकार की घटना बहुत ही दुखद है और आने वाले समय में सबक लेने की जरूरत है, जिस प्रकार से प्राइवेट स्कूलों का मनमानी और सुविधाओं के नाम पर शून्य चल रहा है सोचने वाली बात है और सभी प्राइवेट स्कूल किस प्रकार के लाइसेंस के साथ चल रहे हैं, इसकी भी कड़ी से कड़ी जांच होनी चाहिए।

Related posts

Leave a Comment