मृतक बालकिशुन नईपारम गांव का है निवासी
मृतक के आश्रितो को नौकरी एवं 16 लाख रुपये देने की बनी सहमति
संवाददाता: टंडवा,चतरा
एनटीपीसी के अधीनस्थ कार्य कर रहा राणा कंस्ट्रक्शन कंपनी में नईपारम गांव के निवासी 38 वर्षीय बालकिशुन महतो को कार्य करने के दौरान बाउंड्री वॉल का पिलर गिरने से मौत हो गई है। मृतक के छाती में पिलर गिर जाने से गंभीर हालत में उपचार के लिए हजारीबाग ले जाने के क्रम में मौत हो गई थी।यह घटना शुक्रवार की संध्या 3 बजे की है। 28 जून की रात्रि करीब 10 बजे नाईपारम गाँव के ग्रमीणों व मृतक के परिजनों द्वारा मुआवजा की मांग को लेकर एनटीपीसी गेट नंबर 2 में को जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया था। जहां आंदोलनकारियों द्वारा नौकरी और मुआवजा की माँग की जा रही थी। एनटीपीसी के अधीनस्थ कंपनियों में सुरक्षा सेफ्टी किट की कमी होने की वजह से इस प्रकार की घटनाएं आये दिन घटती रहती है।मृतक बालकिसुन महतो के भाई रामकिशुन महतो ने बताया की मेरा भाई राणा कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्य करता था,कार्य करने के दौरान बाउंड्री वॉल की पिलर अचानक छाती में गिर जाने से मौत हो गई। कंपनी के अधिकारियों के द्वारा मुआवजा की माँग पर मृतक के आश्रित को पचास हजार रुपये नगद (50.000) तथा 16 लाख रुपये देने की लिखित माँग पर सहमति बनी और जाम को हटा लिया गया था। फिलहाल टंडवा पुलिस द्वारा मृतक को अपने कब्जे में लेते हुवे शव परीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। वैसे तो जीवन अनमोल है पर विभिन्न कंपनियों द्वारा टंडवा में मौत का मोल हमेशा से लगाया जाता रहा है। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति ये है कि मौत के मामले में परिजनों द्वारा समरुप मुआवजे की मांग को यहां सौदेबाज हमेशा से दरकिनार व इसपर उठने वाली हर आवाजों को कुचलने का प्रयास करते आ रहे हैं। जीवन अनमोल रतन हैं जिसका कीमत कोई नहीं लगा सकता है,इसलिए मुआवजा ऐतिहासिक कभी नहीं हों सकता है। इधर कंपनी द्वारा अभी तक 4लाख 50 हजार रूपये परिजनों को दिया जा चुका है। बाकी का 11 लाख 50 हजार रूपये देने की बात कही गई है।