छात्रा हॉस्टल के नाम पर मनमानी वसूली

विजय सिन्हा,
देवघर: देवघर स्थानीय बंपास टाउन स्थित टिप्सर बीएड कॉलेज में बी एड पढ़ाई करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों एवं आसपास के जिलों से आने वाले छात्राओं के छात्रावास के नाम पर बंपास टाउन में कई छात्रावास खुल गए हैं जो छोटे-छोटे कमरों में चैकी लगाकर प्रति बेड पच्चीस सौ से तीस हजार तक की वसूली कर रहे हैं यहां सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं उपलब्ध नहीं है अवैध रूप से चल रहे इन छात्रावासों की अनुमति नगर निगम एवं शिक्षा विभाग से नहीं ली गई है.

इतना ही नहीं इन छात्रावासों में रह रहे छात्रों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है ऐसी परिस्थिति में यहां कभी कभी भी किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित हो सकती है नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित इन छात्रावासों की जानकारी नगर थाना पुलिस को नहीं है छात्रावास में रहने वाली लड़कियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मरता क्या नहीं करता तर्ज पर नाना प्रकार की तकलीफों को सहते हुए भी अवैध छात्रावासों में रहने के लिए विवश हैं यहां मकान मालिक द्वारा समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जा रही है साथ ही छोटे-छोटे बातों को लेकर डांट फटकार लगाई जाती है लड़कियों ने बताया कि अपने उज्जवल भविष्य के लिए बी एड की पढ़ाई करने को लेकर आवासन स्थल के संचालकों की मनमानी को सहने के लिए मजबूर हैं

Related posts

Leave a Comment