बालूमाथ। पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। पहली घटना बारियातू के गोनीया गिद्दी मोड़ के पास घटी जहां पर मसोमात नागिया देवी उम्र 35 वर्ष अपने रिश्तेदार के साथ बाइक में सवार होकर अपने घर गोनिया जा रही थी कि इसी दौरान गिद्दी मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी घटना बालूमाथ तेतरीयाखाड़ निवासी सुनील कुमार उम्र 25 वर्ष पिता जयराम उरांव अपने बाइक में सवार होकर अपना ससुराल छिपादोहर जा रहा था कि इसी दौरान पकरी गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे बाइक चालक सुनील कुमार घायल हो गया। घटना के बाद दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक ध्रुव कुमार एवं एमपीडब्ल्यू गुलाम कुरैशी के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई। स्थिति को नाजुक और चिंताजनक देखते हुए चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए दोनों घायलों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल,रिम्स रेफर
