अफीम,डोडा व शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
राजेश सहाय
चौपारण:थाना प्रभारी दीपक सिंह के नेतृत्व में चौपारण पुलिस बहुत ही उम्दा काम कर रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए थाना प्रभारी को आज दोहरी सफलता मिली है जब एक साथ अफीम डोडा और शराब के साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया।इस संदर्भ में प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि रात्री में पुलिस अधीक्षक हजारीबाग द्वारा गुप्त सुचना मिली थी कि ग्राम चोरदाहा स्थित झोपड़ी लाइन होटल में तस्करी करने के लिए भारी मात्रा में अवैध शराब एवं अफीम छुपाकर रखा हुआ है। सुचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमे थाना प्रभारी के साथ पु०अ०नि० निलेश कुमार रंजन, पु०अ०नि० बिन्देश्वर महतो एवं सशस्त्र बल के साथ थाना से प्रस्थान किया। जब छापामारी दल चोरदाहा स्थित झोपडी लाइन होटल के पास पहुँचा तो देखा कि होटल के पीछे से कुछ व्यक्ति निकल कर भाग रहे हैं। सशस्त्र बल के सहयोग से भाग रहे एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम महावीर यादव पिता देवधारी यादव ग्राम तेतरिया थाना बाराचट्टी जिला गया बिहार बताया गया। तत्पश्चात होटल में आकर विधिवत तलाशी के क्रम में होटल के अन्दर एक कमरा के पलंग के बॉक्स में प्लास्टिक में रखा अफीम 1.8 किग्रा, पिसा हुआ डोडा 02 किग्रा०, अलग-अलग कम्पनी का अंग्रेजी शराब कुल- 101 पीस, केन बियर-72 पीस एवं बोतल बियर 60 पीस बरामद किया गया। इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं0-213/24 धारा-272/273/290/भा0 द० वि०, 17 (C) /18(C) एनडीपीएस एक्ट एवं 47 (a) उत्पाद अधि० अंकित कर पकड़ाए व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में हजारीबाग भेज दिया गया। थाना प्रभारी की कार्यशैली से एक ओर जहां जनता में खुशी है वहीं यह भी चर्चा है कि अपने नेतृत्व क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण दीपक सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक मिसाल बन गए हैं। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने भी इनकी भूरी भूरी प्रशंसा मुक्त कंठ से की है।