गिरिडीह पुलिस ने सरिया और गांडेय से तीन साइबर अपराधियो को दबोचने में सफलता मिली है
फर्जी बैंक खाता व बैंक मैनेजर बनकर साइबर क्राइम की घटना को देते थे अंजाम
गिरिडीह,प्रतिनिधि। प्रतिबिंब पोर्टल के सहयोग से एक बार फिर गिरिडीह पुलिस ने सरिया और गांडेय से तीन साइबर अपराधियो को दबोचने में सफलता मिली है। साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में देवघर के मधुपुर थाना इलाके के दारबे गांव निवासी जमीर अंसारी, देवघर के मार्गाेमुंडा थाना इलाके के डुमरिया गांव निवासी बॉबी गुप्ता और गांडेय के रक्सकुटो गांव के रहने वाले उदय मंडल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीनो अपराधियो के पास से 2 बाइक के साथ 5 मोबाइल और छह सीम कार्ड जब्त की है। बताया जाता है कि तीनो बेहद ही शातिर साइबर अपराधी है। जानकारी के अनुसार तीनो अपराधी एसबीआई का योनो लिंक भेज कर बैंक खाते से उनका अकाउंट खाली कर देते थे। जबकि पैसे की ठगी करने के लिए ही एयरटेल पेमेंट एप का इस्तेमाल करते थे और खुद को बैंक अधिकारी बनकर भी लोगों के पैसे ठगते थे। इतना ही तीनो फर्जी सिम उपलब्ध कराने के साथ फर्जी बैंक खाता बनाने में माहिर थे। फर्जी बैंक खाता तैयार करना भी इनके पैसे की ठगी में शामिल था। तीनो ने अब तक 25 लाख से अधिक की संपत्ति अर्जित कर रखा था।