कोषमा गांव से चोरी किये गये ट्रक को पुलिस ने जहानाबाद से किया बरामद, मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता: बरकट्ठा 

 बरकट्ठा थाना पुलिस ने कोषका गांव से चोरी किये गये ट्रक को बरामद कर लिया है। चोरी की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी हो कि 14 जून की रात को ग्राम कोषमा स्थित चौधरी फ्यूल्स के समीप खाली खड़ी 12 चक्का ट्रक नंबर जेएच 02 एए 3272 को चोरों ने चोरी कर लिया था। इस बाबत गाड़ी मालिक ग्राम कपका बरकट्ठा निवासी महावीर महतो पिता हुलास महतो ने बरकट्ठा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि हम अपनी पुत्री की शादी में शामिल होने के लिए 24 मई ट्रक को ग्राम कोषमा में खड़ी कर घर गये थे। बताया कि गुरुवार 13 जून तक मैंने ट्रक को जाकर देखा की अपनी जगह पर खड़ी थी। शनिवार 15 जून की सुबह कोषमा जाकर देखा कि ट्रक अपनी जगह से गायब है। महावीर महतो ने पुलिस को बताया कि ट्रक को 14 जून की रात को चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी गये ट्रक को 17 जून को बिहार के जहानाबाद से बरामद कर लिया। साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पेशेवर अपराधी ग्राम ए/195 अनुतिलका रोहिणी दिल्ली निवासी सहदुल खान पिता अब्दुल सत्तार तथा सहयोगी चालक ग्राम कांको जयनगर कोडरमा निवासी राजू रजक पिता लोकन रजक को गिरफ्तार किया। इस बाबत पुलिस ने बरकट्ठा थाना में दर्ज कांड संख्या 107/24 के तहत दर्ज मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी को मेडिकल जांच के बाद हजारीबाग सेंट्रल जेल भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment