रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़: हिरणपुर बाजार में दुकानदारों द्वारा की गई अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को लिट्टीपाड़ा अंचल प्रशासन ने सघन रूप से सड़क सहित दुकानदारों की निर्धारित बंदोबस्ती दुकानों का मापी किया गया व सम्बन्धित दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर दे।ज्ञात हो कि हिरणपुर बाजार के अधिकांश भाग लिट्टीपाड़ा अंचल क्षेत्र के अधीन है। बाजार में अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद अंचलाधिकारी श्रीमान मरांडी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक मो. एजाज खां के नेतृत्व में अंचल कर्मियों ने बाजार के एक व दो नम्बर गली की मापी किये ।
इसके साथ ही बाजार के बीचों-बीच गुजरने वाली ब्रिटिश कालीन पक्की नाली को भी की गई अतिक्रमण का भी जायजा लिया गया। अंचल निरीक्षक ने बताया कि बाजार के एक व दो नम्बर गली में स्थित दुकानदारों द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसकारण सड़क में जाम की स्थिति बन जाती है। वही सड़क के बगल में रहे नाला को भी अतिक्रमण कर दुकानें बना दी गई है। बाजार की मापी कार्य कर लिया गया है , वही दुकानदारों को भी अतिक्रमण हटाने की निर्देश दे दी गई है। इसके अलावा लिट्टीपाड़ा की ओर जाने वाले मुख्यपथ में मंदिर के निकट व इसके आगे भी सरकारी नाला को की गई अतिक्रमण की मापी की जाएगी। अंचलाधिकारी के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान राजस्व उप निरीक्षक कुमारी लक्ष्मी देहरी , अजय कुमार दत्ता , सुशांति मुर्मू , अंचल अमीन राजू मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बहरहाल अंचल प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से बाजार में खलबली मची हुई है। यही स्थिति बाजार के मुख्य पथ की भी है। जहां अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई काफी संकीर्ण सा हो गया है। जिसकारण सड़क में निरन्तर जाम की स्थिति बन रही है।