गोमो : गोमो में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 2024 वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। शुक्रवार की संध्या कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य विभूति भूषण पाण्डेय के द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरिशंकर प्रसाद सीनियर डी, रेल टीआरएस गोमो खास तौर से मौजूद थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप एसीएफ ए. के. मंजुल, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया गोमो अनुराग पाठक, बीडीओ फणीश्वर रजवार, आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा, सहित सैकड़ों छात्र एवं अभिभावक मौजूद थे। इस दौरान स्कूल के बच्चों के द्वारा कई रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर प्राचार्य विभूति भूषण पाण्डेय ने कहा की 26 अप्रैल को पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय गोमो के प्रांगण में गोमो वासियों के लिए वार्षिक उत्सव का आयोजन स्कूल के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सहयोग से किया गया है। सभी का सहयोग सराहनीय रहा है। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि सीनियर डी हरिशंकर प्रसाद थे। जिनका भरपूर सहयोग रहा। आने वाले सालों में और भी बेहतर प्रोग्राम होगा। इस दौरान प्राचार्य द्वारा प्रोग्राम में आने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया गया।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...