गोमो। पटना,17 मार्च 2024 को जदयू झारखंड प्रदेश के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जदयू प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह एवं युवा जदयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री डॉ. अशोक चौधरी एवं जदयू राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद संजय झा से मिलकर एनडीए गठबंधन में धनबाद या चतरा लोकसभा से जदयू पार्टी की ओर से प्रत्याशी देने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने अपने प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व से झारखंड जदयू के कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि अगर एनडीए गठबंधन के तहत जदयू प्रत्याशी को धनबाद या चतरा, कहीं एक लोकसभा क्षेत्र से लड़ाया गया तो एनडीए में और अधिक मजबूती आएगी । साथ ही साथ झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन भारी बहुमत से विजय होगी। धनबाद लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में जदयू झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेता मधुकर सिंह,जदयू बोकारो जिला प्रदीप कुमार महतो, जदयू प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिंह, जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, आदि प्रमुख कार्यकर्ता हैं।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...