गोमो। तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ प्रखंड मुखिया संघ का बेमियादी धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। उपस्थित वक्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार के खिलाफ जमकर बरसे। मुखियाओं ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार अपने तानाशाही रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा धरना की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य इसराफिल लाला धरना में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों के पक्ष में कहा कि अब बीडीओ की मनमानी को बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आप लोगों के जनहित के मुद्दों की लड़ाई में मैं आपके साथ खड़ा हूं। अपलोगों ने जो जनहित के मुद्दों लेकर जो कदम उठाया है काफी सराहनीय है। जरूरत पड़ी तो जिला में भी हमलोग धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे। हम यहां के माता बहनों के हक अधिकार के लिए ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को भगाने का काम करेंगे। मौके पर कई मुखिया सहित फरीद अंसारी, हफीज उप मुखिया, मोहम्मद अकरम, शहजाद, बबली, एवं सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।
Related posts
-
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से...