एक साथ दर्जनों ट्रैक्टर सरासनी ,गौरीचॉक गांव के होते हुए देवघर की ओर प्रतिदिन खपाया जा रहा बालू
मोहनपुर /संवाददाता
रिखिया: थाना क्षेत्र के चांदन नदी से धड़ल्ले से दिन के उजाले में प्रतिदिन अवैध बालू खनन जोरों पर है। खनन माफियाओं के नेटवर्क के आगे प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। अवैध बालू लोड कर रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सरासनी, गौरीचोक, के गांव से होते हुए देवघर की ओर खपाया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है अवैध बालू लदा ट्रैक्टर चालक चोरी छिपे गाड़ियों को गलियों में प्रवेश कर ठिकाने तक पहुंचा जा रहा है इसमें कई बात दुर्घटनाएं भी हो रही है। क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने के शर्त में बतलाया कि मोहनपुर व रिखिया क्षेत्र में बहने वाले नदियों में कई जगह से अवैध बालू खनन किया जा रहा है। बता दें कि पूर्व में बालू घाटों पर स्थानीय थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन पर रोक लगाने हेतु बालू से लदे ट्रैक्टर धड़ पकड़ अभियान चला कर छापेमारी हुई थी।
जिसमें बालू माफिया में हड़कंप मच गया था। पुलिस इस अभियान से स्थानीय स्तर पर बालू खनन पर विराम सा लग गया लेकिन यह बहुत दिनों तक नहीं चला। और फिर से निर्भक होकर धड़ल्ले से इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों की माने तो प्रतिदिन इन ट्रैक्टर चालकों और बालू माफिया को पुलिस का रत्ती भर भय नहीं है सवाल यह है की पुलिस के नाक के नीचे इतने बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी हो रही है बालू खनन पर ट्रक और ट्रैक्टर से बालू की धुलाई कर रहे हैं वही अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार को हर दिन इससे लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है ।