शशांक
जिस तरह विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे उम्मीदवार की धड़कन तेज हो गए है। हर उम्मीदवार अपना पूरी फाइल बनाकर तथा साथ में उसके समर्थक लोगों के बीच व अपने पार्टी के नेताओं के सामने खुद को मजबूत तथा जिताऊ बता रहा है, तो दूसरे के खामियां के एक बड़ा लिस्ट पेश कर रहे है। हर कोई चाह रहा है कि टिकट किसी भी सूरत में हमें मिल जाय । कांग्रेसियों को लगा रहा है कि कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। इस माहौल के भरोसे उन्हें जीत पक्की लग रही है । यही हाल भाजपा के दावेदारों का भी है।
बता दें कि विस चुनाव को अभी चार महीने शेष है। अक्टूबर में आचार संहिता लगने की बात सामने आ रही है। अब तक होता ये था कि टिकट नामांकन के एक दो दिन पहले तय होता था। परन्तु इस बार भाजपा ने कार्यकतओं के बीच में खेला कर दिया। चार महीने पहले ही पहली सूची जारी कर दी। दूसरी सूची की तैयारी चल रही है। भाजपा के इस कदम से कांग्रेसी के बीच भी हड़बड़ी हो गई है। और अब कांग्रेस भी सूची जारी करने की तैयारी में है।कांग्रेस ने तो ब्लाक व जिला अध्यक्षों से नामों का एक भारी भरकंप पैनल बनाया है। भाजपा और आर एस एस सर्वे के आधार पर टिकट देने की निश्चय किया है
अब जैसे-जैसे टिकट की घोषणा का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे दावेदारों की धड़कन भी तेज होती जा रही है। उम्मीदवार पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। इसलिए हर हाल में उम्मीदवार टिकट चाहते हैं
ऐसे कांग्रेस व भाजपा दोनों ने सर्वे में अपने -अपने दावे किये है। सर्वे में दोनों पार्टी की स्थिति ठीकठाक लग रही है। कांग्रेस को सारी सर्वे में बढ़त बता रहा है कि कांग्रेस की सरकार फिर बन सकती है। भारतीय जनता पार्टी को लग रहा है कि इस बार भाजपा सत्ता में आ सकती है, इसलिए दोनों दल के उम्मीदवारों ने टिकट के लिए पूरी ऊर्जा लगा दिया है कि इस माहौल में वे जीत जाएंगे, जीत गए सरकार आ गई तो फिर मंत्री भी बन जाएंगे। इस तरह के ख्वाब विधानसभा की जनता को भी दिखाया जा रहा है। हर कोई कह रहा है कि उसका टिकट तय है। दिल्ली से तैयारी करने का निर्देश मिल चुका है।
अब भाजपा-कांग्रेस के सैंकड़ों उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के होटलों में डेरा डाल रखा है !दिल्ली में अपना पैरवीकार खोज रहें है। ऐसे महारथी की खोज है, जिसके एक फोन पर टिकट मिल जाय । ।कांग्रेस के कुछ लोग भी अपने समर्थकों के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं। इन लोगों की चाह है कि किसी तरह से राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से मुलाकात हो जाए। इस समय टिकट को लेकर उम्मीदवार दिल्ली के गलियों को छान रहें हैं !तथा रोज हनुनाम जी के मदिर में लड्डू का प्रसाद बाँट रहें हैं