फुटबॉल मैच में बतौर अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा हुए शामिलकहा आज का दिन खिलाड़ियों के लिए काफी यादगार का दिन है
हजारीबाग।खेल दिवस पर देश के विभिन्न स्थान पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया गया। इसी क्रम मे हजारीबाग शहर के ओरिया मैदान मे हजारीबाग एथलेटिक्स संघ एवं एच ए ए के तत्वाधान में एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें बतौर अतिथि के रूप में हजारीबाग शहर के युवा समाजसेवी सह ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा शामिल हुए।
मैच प्रारंभ से पूर्व अतिथि के द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया गया। इसके उपरांत मैच विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ मैच में ओरिया फुटबॉल क्लब एवं छावनी तिरंगा क्लब आमने-सामने हुई। दोनों टीमों ने अपनी बेहतर प्रदर्शन के बीच ओरिया की टीम ने इचाक टीम को 1–0 से हराकर ओरिया की टीम विजय प्राप्त की। इसके बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मौके पर हर्ष अजमेर ने कहा कि आज का दिन खिलाड़ियों के लिए काफी यादगार का दिन है। क्योंकि भारत के हॉकी टीम के स्टार रहे मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 अगस्त 2012 को पहला राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया था.
उस समय से लगातार मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। और उनकी जयंती पर आयोजित यह मैच काफी रोमांचक रहा। खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया।मौके पर :– हजारीबाग एथलेटिक संघ अध्यक्ष किशोरी राणा, कार्यकारी अध्यक्ष नजरुल हसन, सचिव भैया मुरारी सिन्हा, अभय पासवान,दिलीप राम, धनेश्वर गोप, गिरजा पासवान, परमेश्वर गोप, शंभू प्रसाद, नरेश मुर्मू, बहादुर राम, जितेंद्र कुमार, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, रेफरी में सफीउल्लाह खान, गुड्डू, मनोज राम एवं दिलीप राम मौजूद थे।