अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन समाप्त
एक सप्ताह में नियोजन पर सहमति बनी
गोमो। बाघमारा थाना परिसर में बाघमारा थाना प्रभारी नीतिश अश्विनी की उपस्थिति में खेमका केरियर आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय युवाओं और प्रभावित परिवार के युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत वार्ता आयोजित किया गया। जिसमें जदयू पार्टी की ओर से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। बाघमारा थाना प्रभारी की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान एक सप्ताह के अंदर कंपनी में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर सहमति बनी। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि थाना प्रभारी बाघमारा के उपस्थित में त्रिपक्षीय सार्थक वार्ता हुई है। जदयू पार्टी आशा व्यक्त करती है कि कंपनी त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति पर अमल कर समय सीमा के अंदर नियोजन करने का काम करेगी।युवाओं को रोजगार देने का काम करें पार्टी कंपनी संचालन में सहयोग करने का काम करेगी। अगर कंपनी द्वारा वार्ता पर अमल नहीं किया गया तो पार्टी पुनः आंदोलन करने का काम करेगी। त्रिपक्षीय वार्ता में खेमका केरियर आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से अजय दुबे और संजय ठाकुर उपस्थित हुए। इस दौरान जदयू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री बिन्दु देवी, सुगिया देवी,जदयू अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता इम्तियाज खान, नदखुरकी पंचायत अध्यक्ष सागर चौहान, जदयू नेता जितेंद्र कुमार पाण्डेय, प्रकाश नारायण मंडल, अजमत अंसारी,गोल्डेन चौहान,गिरजा चौहान,भुनेश्वर दास, रवि कांत पांडे, कृष्णा कांत पांडे, तुलसी ठाकुर, सुजीत कुमार गोप, अशोक कुमार दास, रवि गोप, प्रेम रवानी, रवि गोप, सुभाष सिंह, गुलजार अंसारी,रामाशीष चौहान, गोपाल सिंह,राजु रवानी, किशोर कुमार,जितन राम मांझी, सुखदेव दास, प्रिंस कुमार,आदि उपस्थित थे।