राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रायपुर :पिछले दिनों में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर 21 सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा किया है !इस घोषणा के पहले बीजेपी दिल्ली में दो दिन तक गहन बैठक किया ! इस केंद्रीय चुनाव समिति में पीएम नरेंद्र मोदी ,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेताओं ने बैठक में शामिल हुए! जिसमें 21 सीटों पर भाजपा ने अपना मोहर लगा दी! ऐसे तो चर्चा का बाजार गर्म है की इस बैठक में 45 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो गया है! लेकिन बीजेपी ने इस समय केवल 21 सीटों पर ही अपनी उम्मीदवारों की घोषणा किया है !इस सूची में तीन वीआईपी सीटों को लेकर प्रदेश के सियासत में तूफान आगया है ! पक्ष विपक्ष के साथ -साथ आम जनता की नजर इन तीनों सीट पर है !पहली सीट दुर्ग जिले के सांसद तथा सीएम भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल को पाटन विधानसभा चुनाव के प्रत्यासी पर है !ऐसे भी माना जाता है कि बीजेपी ने काफी सोच समझकर यह निर्णय लिया है कि इस सीट पर उनके भतीजे को उतार कर सीएम भूपेश बघेल को समर में फंसा कर रखा जाए !सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा के विधायक हैं ! ऐसे में भाजपा ने उनकी भी गृह जिले के दुर्ग से सांसद भतीजे को पाटन विधानसभा से टिकट देकर मैदान में उतार दिया है !यहां पर चाचा -भतीजे के बीच लड़ाई होगी!
जहां एक ओर सीएम भूपेश बघेल हर समय आक्रामक राजनीति के लिए जाने जाते हैं ,वही उनके भतीजे सांसद विजय बघेल भी अपनी सधी हुई राजनीति के लिए विख्यात है !अपने चाचा पर समय-समय पर शालीनता के साथ विजय बघेल तीर मारते रहते हैं
ऐसे विजय बघेल का सफर है कि विजय बघेल अपने चाचा भूपेश चाचा को 2008 के विधानसभा में हरा चुके हैं इसके बाद साल 2013 के विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराकर हिसाब चुकता कर लिया था ! सीएम भूपेश बघेल 2014 में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष बने !इसके बाद उनके अध्यक्षीय काल में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ा गया !साल 2018 में भूपेश बघेल के नेतृत्व में दो तिहाई यानी 68 सीटों पर जीत जाकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और भूपेश बघेल प्रदेश के सर्वमान्य सीएम बने !
ऐसे तो 2008 के भूपेश बघेल और आज के भूपेश बघेल में जमीन आसमान का अंतर है! अभी के समय में सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस शासित मुख्यमंत्रियों में सबसे ताकतवर मुख्यमंत्री है !ऐसे में विजय बघेल को बीजेपी ने बलि का बकरा बना दिया है उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगा दिया है ओर इधर अभी से ही पाटन की जनता कहना शुरू कर दिया है कि भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद श्री विजय बघेल की जमानत भी जब्त हो सकती है !ऐसी आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आने के बाद ही असली पता चलेगा !