*मयूरहंड के ढोढी मंधनिया से पहली बार ब्राउन शुगर की बरामदगी,2 गिरफ्तार, आपूर्तिकर्ता की तलाशजारी*
*यूं तो मयूरहंड में मादक पदार्थों की तस्करी तेजी के साथ बढ़ी है। चतरा जिलों से ब्राउन शुगर गांजा और चरस की बरामदगी हो रही थी लेकिन ये पहली बार है कि मयूरहंड के ढोढी मंधनिया ब्राउन शुगर बरामद की गई है। मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है*
संवाददाता / राजकुमार दांगी
*मयूरहंड* (चतरा) पुलिस अधीक्षक चतरा के आदेश पर बीते दिन गुरुवार को थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ढोढ़ी की तरफ से तेतरिया मोड की तरफ जा रहे विनय दांगी पिता स्व.रामसेवक दांगी पुलिस को देखकर भागने लगा।लेकिन पुलिस की तत्परता से ब्राउन शुगर तस्कर भाग नहीं सका और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।इस ब्राउन तस्कर के निशानदेही पर पुलिस ने प्रभात कुमार दांगी पिता श्यामलाल दांगी को धर दबोचा।
यहां से पुलिस को 74मयूरहंड कांड संख्या-49/23दिनांक -04 08 2023 घारा -21/22/25/27/29 N.D.P.S Act ग्राम ब्राउन शुगर नकद राशि के तौर पर 53000 रुपए, अलग-अलग बैंकों के चार एटीएम कार्ड एक्सिस बैंक 1000000 की प्राप्ति प्रभात कुमार दांगी के नाम पर निर्गत रसीद,ब्राउन शुगर को माप तोल करनेवाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन एक मोबाइल सेट और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल JHO2B-0860 पुलिस के हाथ लगी।
गौरतलब हो कि मयूरहंड पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिला की ढोढ़ी से एक व्यक्ति ब्राउन शुगर तस्कर निकलने वाला है जैसे ही पुलिस कप्तान को इस सनसनीखेज खबर की सूचना मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम की गठित की गई और पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान का जाल बिछाया और इस जाल में ब्राउन तस्कर आखिरकार फंस ही गया और सारा राज पुलिस के सामने उगल दिया। ब्राउन शुगर तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी टीम में मुख्य रूप से चतरा पुलिस उपाधीक्षक श्री केदारनाथ राम, थाना प्रभारी संजय सिंह पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार और पुलिस के सशस्त्र जवान शामिल थे।