गोमो। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुबराजपुर टुंडी में शहीद संदीप सिंह स्मारक समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह शामिल हुए। रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने रक्तदान करने वाले युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शहीद संदीप सिंह स्मारक समिति द्वारा इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूक आएगी और लोग रक्तदान करने के लिए प्रेरित होंगे। रक्तदान, महादान है और जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए कम से कम एक बार रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर शहीद संदीप सिंह की मां और उसके बड़े भाई दिलीप सिंह, जदयू टुंडी प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध पांडेय, पुरनाडीह पंचायत मुखिया बसंत तिवारी, गंगा सिंह,युवा जदयू नेता गोतम कुमार पाण्डेय,सपन दुबे, सिकंदर मंडल, बिनोद सिंह,पंकज कुमार सिंह, सुभाष सिंह, आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में...