गोमो। तोपचांची प्रखंड के सिंहदाहा की पूर्व मुखिया वीना शर्मा ने महाप्रबंधक झाo विo लिo धनबाद को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें लिखा गया है कि तोपचांची प्रखंड अंतर्गत गोमो सबडिवीजन के ब्राहमणडीह रिलायंस पेट्रोल पम्प से भाया कोटालडीह, सिंधाबाद, नेपईडीह, तेलो डीह, सिरसागढ़, पाथलचपरा, एवं मोहलीडीह, तक राजगंज की ओर से 4 नम्बर फीडर के द्वारा विद्युत आपूर्ति की जाती है। परन्तु आए दिन जर्जर पोल तार के कारण 14 से 18 घंटे तक बिजली नहीं मिलती है। जिससे गांव के ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए ग्रामीणों को हो रही समस्या को देखते हुए जर्जर पोल एवं तार की मरम्मती की जाए। ताकि लोगों को ठीक से बिजली की आपूर्ति हो सके। इन सारी समस्याओं को सुनने के बाद महाप्रबंधक ने कहा कि बहुत जल्द एक कंपनी आ रही है। मैं उनसे बात कर बिजली से संबंधित जो भी समस्या है उसे दुरुस्त करवाने का भरोसा जताया।
Related posts
-
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से...