बारबरा ने इस सफर को यादगार बताते हुए कहा कि भारत एक बहुत ही प्यारा देश है यहां की संस्कृति और सभ्यता उन्हें बेहद पसंद
शादाब मलिक से बेहद प्रेम करती है और वैवाहिक जीवन बिताना चाहती है: बारबरा पोलाक_
हजारीबाग। अक्सर प्रेम संबंध को लेकर प्रेमी और प्रेमिका के बीच कई प्रकार के कहानियां सुनने को मिलती है कोई किसी के प्यार में जान दे देता है तो कोई किसी के प्यार के लिए घर -परिवार रिश्ते – नाते को छोड़ देता है तो कोई किसी के प्रेम में इस कदर पागल हो जाता है कि उसे दुनिया जहान की कोई फिक्र नहीं होती। मगर कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जो अपने आप में बेमिसाल होती है जिसे सदियों तक भुलाया नहीं जा सकता ऐसी कहानियां अक्सर यादें छोड़ जाती है और अपने में एक अलग अंदाज बयान करती है। ऐसा ही एक मामला हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत खुटरा पंचायत के डुकरा गांव निवासी शादाब मलिक पिता स्वर्गीय सहुद मलिक के साथ पेश आया।
5 दरअसल प्रेम संबंध में ऐसा कभी-कभी ही देखने और सुनने को मिलता है। बता दें कि पोलैंड निवासी बारबरा पोलाक (तलाकशुदा) अपने 10 वर्षीय पुत्री आनिया पोलाक के साथ सात समंदर पार पोलैंड देश से भारत देश के झारखंड राज्य अंतर्गत हजारीबाग अपने प्यार को हासिल करने के लिए पहुंची। बारबरा पोलाक हजारीबाग जिला के खुटरा गांव निवासी शादाब मलिक से बेहद प्यार करती है और अपने प्यार को हासिल करने के लिए वह हजारीबाग पहुंची।
पिछले सप्ताह हजारीबाग पहुंची बारबरा पोलाक ने बताया कि हमारे और शादाब मलिक के बीच में विगत तीन वर्षों से प्रेम संबंध चला आ रहा है और बहुत ही अच्छे तरीके से दोनों अपने प्रेम संबंध को निभाते चले आ रहे हैं इस संबंध में शादाब मलिक ने बताया कि बारबरा पोलाक तलाकशुदा महिला है और इन दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ काफी दिनों तक इन दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर चैटिंग होती रही इस बीच इन दोनों के बीच में प्रेम का प्रगाढ़ रिश्ता बन चुका था शादाब मलिक ने बताया कि वह पेशे से एक डांसर है और कुछ फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम भी कर चुके हैं और टिक टॉक पर लगातार वीडियोस बनाता रहा है।
मुंबई प्रवास के दौरान दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे और दोनों शादी के लिए राजी हुए और इस वैवाहिक जीवन को अमलीजामा पहनाने के लिए उन लोगों ने हजारीबाग रजिस्टर ऑफिस में आवेदन दिया है दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई है। बता दें कि बारबरा पोलाक को 10 वर्षीय एक पुत्री भी है शादाब मलिक ने बताया कि आनिया बहुत ही प्यारी बच्ची है और यह अब हम दोनों की बेटी होगी।
वह आनिया से बेहद प्यार करते हैं जिस प्रकार से बारबरा पोलाक अपनी बेटी से प्यार करती है शादाब मलिक ने बताया कि आनिया अब उनके जिंदगी का एक हिस्सा भी बन चुकी है। बारबरा ने सात समुंदर का सफर तय कर अपने प्यार के लिए हजारीबाग के खुटरा जैसे गांव में अभी रह रही है उसे यहां काफी अच्छा महसूस हो रहा है इस ग्रामीण परिवेश में लोगों के बीच अपने प्रति लोगों का प्रेम और उनका स्वभाव देखकर।
इस बेहद रोमांचक सफर को यादगार बताते हुए कहा कि भारत एक बहुत ही प्यारा देश है यहां की संस्कृति और सभ्यता उन्हें बेहद पसंद है और जहां तक शादाब मलिक का सवाल है वह उनसे बेहद प्रेम करती है और साथ में वैवाहिक जीवन बिताना चाहती है कहा कि प्रेम एक मधुर रिश्ता होता है यह कभी भी किसी के साथ भी हो सकता है इस संबंध में शादाब मलिक ने बताया कि उन दोनों के इस प्रेम संबंध को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है मगर कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा जब उन पर कटाक्ष किया जाता है उनके रिश्ते को लेकर तब बारबरा को बेहद तकलीफ होती है इसकी वजह यह है कि जब वह अपने इस प्रेम संबंध को बरकरार रखने और वैवाहिक रिश्ते में बदलने के लिए और एक दूजे के साथ जिंदगी बिताना चाहती हैं और सात समंदर पार अपने इसी प्यार का इजहार लोगों के दरमियान कर रही है वह सबके सामने। अपने जीवनसाथी के रूप में शादाब को अपने जीवन का हिस्सा बता रही है वैसे में अगर किसी प्रकार का लोगों के द्वारा प्रश्न किया जाता है और उनके बारे में गलत राय कायम की जाती है उनके दिल को गहरा आघात पहुंचता है। बारबरा मलिक ने बताया कि शायद यह उनके जीवन का बेहद रोमांचक सफर है वह इस मधुर प्रेम संबंध को कायम रखना चाहती है और लोगों से सहयोगात्मक रवैया की अपेक्षा रखती है। फिलहाल दोनों अपने इस रिश्ते को लेकर बेहद खुश है सिवाय कुछ अनसुलझे सवाल जो स्थानीय लोगों के मन में उठ रहे हैं फिलहाल दोनों 10 वर्षीय आलिया पोलाक के साथ अपने इस मधुर रिश्ते को निभाने की राह पर अडिग है। ऐसे में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को यह सोचना होगा कि वह इस रिश्ते को किस तरह अपनाते हैं बेहतर तो यह होता कि जो सोच और विचार भारत देश के प्रति बारबरा पोलाक के दिल में हैं कि भारत एक बेहतरीन सभ्यता और संस्कृति वाला देश है यहां उन्हें सम्मान मिलेगा। बारबरा ने कहा कि वह भारत देश आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है हजारीबाग जैसे शहर में यहां के निवासियों के द्वारा जो स्नेह और प्रेम उन्हें मिला है उसे पाकर काफी खुशी महसूस हो रही है।