हिरणपुर थाना क्षेत्र बना लॉटरी माफियाओं का सेफ जोन बिट्टू, श्यामोल, मुबारक, महादेव, साकु, संदीप, साजु सभी है लॉटरी के खेल में माहिर
रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़/ पूरे हिरणपुर प्रखंड में लॉटरी का प्रचलन जोरों पर है, साथ ही 7 लोगों ने एक साथ जोड़ी बनाकर हिरणपुर में अपना अच्छा खासा पकड़ बना रखा है, श्यामल मुबारक, महादेव संरक्षण दे रहे हैं, हिरणपुर बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखाई देने लगा है,एटीएम लॉटरी का कारोबार, श्यामल, महादेव, मुबारक द्वारा धड़तले से चल रहा है, कागज की छपाई कर लॉटरी माफिया श्यामल हो रहे हैं मालामाल, लॉटरी टिकट माफियाओं का बेरोकटोक आवागमन है जिसका लाभ पश्चिम बंगाल व पाकुड़ के लॉटरी टिकट माफियाओं को मिलता है। जानकारों का माने तो हिरणपुर के स्थानीय माफियाओं को श्यामल , मुबारक, महादेव व्यक्ति अपने शरण में लेकर रोज एक नया नया लॉटरी बेचने वाले को पैदा कर रहे है
जो बेरोजगार युवको को लॉटरी टिकट से करोड़ो रुपया कमाने हसीन सपना दिखाकर खुद रुपया कमाकर लाल हो रहे है। इस धंधे में इन दिनों पढ़े लिखे बेरोजगार युवको को लॉटरी माफिया द्वारा टार्गेट किया जाता है, इस कारोबार में युवको को जोडकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में साइकिल व मोटर साइकिल से लॉटरी टिकट के साथ भेजा जाता है।
इसमें तय की गई एक मोटी रकम दिया जाता है। धंधे में जुड़ने के बाद इन युवको द्वारा मजदूर व गरीब तबके के लोगो को हसीन सपना दिखाकर टार्गेट किया जाता है। जानकारों का माने तो पाकुड़ जिला के प्रखंड में दर्जनों श्यामल मुबारक महादेव जैसे लोग इस अवैध लॉटरी टिकट के कारोबार में जुड़े है, जो प्रतिदिन गरीबो के तिजोरी में जमा की गई भविष्य की जमा पूंजी को हसीन सपना दिखाकर गरीबों का पैसा उनकी जेब से निकाल लेते है।