*आवेदन देने के वाबजूद इटखोरी थाना प्रभारी नही कर रहे कोई कार्यवायी।
संवाददाता / संतोष कुमार दास
इटखोरी (चतरा): इटखोरी प्रखंड के नवादा पंचायत समिति सदस्या सुधा देवी पति महेंद्र रविदास की दबंगई का शिकार हो गई, उसी पंचायत के ग्राम कोइंडा निवासी रसोइया मालती देवी पति लखन रविदास हो गई।
इटखोरी थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार मालती देवी पति लखन रविदास दिनांक 24/06/2023 को दोपहर करीब 01:00 बजे बगल के स्कूल के पास अपने गाय लाने गई थी इतना में ही 1,सुधा देवी पंचायत समिति सदस्या 2, महेंद्र रविदास पिता केशर रविदास 3, नरेश रविदास 4, सकेंद्र रविदास दोनो पिता ठाकुरी रविदास ने गाली गलौज करते हुवे आए और मेरे साथ हाथा-पाही करने लगे जब में इसका विरोध किया तो सुधा देवी पंचायत समिति सदस्या नवादा पंचायत समेत महेंद्र रविदास, नरेश रविदास, सकेंद्र रविदास सभी मिलकर मुझे मारने लगे जिससे बाद मुझे गंभीर चोट आई और में बेबस हो गई, जिसके बाद सुधा देवी पंचायत समिति सदस्या ने मेरा बाल पकड़कर किनारे लेजाकर मारने लगी। जिससे मुझे अंदरूनी गंभीर चोट लगी है।
आवेदन कर्ता ने इटखोरी थाना प्रभारी पर कार्यवाई नही करने का लगाया आरोप। आवेदन देने के लगभग 24 घंटे बीतने के बाद भी नामजद आरोपियों के खिलाप इटखोरी थाना प्रभारी का कार्यवायी नही करने से भूकभोगी आहत हैं,
उनका कहना है की यदि कानून के रक्षा करने वालो से ही न्याय नहीं मिलेगा तो हम गरीब, दबे कुचले लोग कैसे जी पाएंगे। मुझे मारने वाले लोग दबंग प्रवृति के लोग है और उनको राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो सुधा देवी पंचायत समिति सदस्या से मुझे भविष्य में जान का भी खतरा है।