रामजी साह
दुमका :जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में इन दिनों कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का ट्रेंड सा चल पड़ा है. हाल के कुछ महीनों में ऐसी दो घटनाओं का उद्भेदन पुलिस ने किया जिसमें महिला द्वारा कॉन्ट्रैक्ट किलर के सहारे हत्या करवाई गई. ताजा मामला मनीषा हत्याकांड का है, जिसका उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
रविवार को मिला था शवदरअसल रविवार की सुबह हंसडीहा थाना की पुलिस ने चोरबटिया गांव के समीप एक बंद पड़े पत्थर खदान से एक महिला का शव बरामद किया था. गोली मारकर महिला की हत्या की गई थी. शव के समीप कई समान बरामद हुआ था. जिसके आधार पर उसकी पहचान मनीषा के रूप में हुई थी.
मनीषा मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिला की रहने वाली थी और उसकी शादी हंसडीहा निवासी विनोद जायसवाल के साथ हुई थी. दोनों के दो बच्चे हुए इसके बाबजूद दाम्पत्य जीवन मे बराबर तकरार होने की वजह से दिसम्बर 2022 में दोनों का तलाक हो गया. कोर्ट के आदेश पर दोनों बच्चे पिता के साथ रहने लगे और मनीषा अपने जीविकोपार्जन के लिए दुमका में रहकर ब्यूटी पार्लर चलाने लगी.
इस दौरान मनीषा की दोस्ती सरैयाहाट थाना के चरकापाथर निवासी जयप्रकाश उर्फ प्रकाश मंडल से हो गयी. शादीसुदा जय प्रकाश और मनीषा के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गयी.इस बीच शारीरिक संबंध बन गया. एक बार जब संबंध बना तो इसका सिलसिला शुरू हो गया.
जय प्रकाश की पत्नी को जब इसका पता चला तो उसने उस अवैध संबंध का विरोध शुरू कर दिया. पत्नी आशा के विरोध का पति जय प्रकाश और मनीषा पर कोई असर नहीं पड़ा. उल्टे जय प्रकाश मनीषा को लेकर अपने घर पहुचने लगा. दोनों को साथ देख आशा और परिजनों ने जय प्रकाश और मनीषा को समझाने का हर संभव प्रयास किया.
जय प्रकाश ने यहां तक कह दिया कि दोनों ने शादी कर ली है और मनीषा गर्ववती है.यहीं से शुरू हुआ मनीषा की हत्या की योजना. एक महिला भला कैसे सहन कर सकती कि उसकी सुहाग की बाहों में कोई और झूले. आशा ने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर का सहारा लिया. 2 लाख रुपये में मनीषा की हत्या की सुपारी दी गयी. योजना के अनुरूप कॉन्ट्रैक्ट किलर और आशा के परिजन दुमका पहुच कर मनीषा को विश्वास में लेकर स्कार्पियो से हंसडीहा के लिए चले.
रास्ते मे ही गोली मार कर मनीषा की हत्या कर दी गयी. शव को बंद पड़े पत्थर खदान में फेंक दिया गया.*टीम गठीत कर किया गया मामले की जांच*घटना के बाद जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने इस हत्या कांड में जयप्रकाश की पत्नी आशा देवी, पीताम्बर मंडल और मुनताज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया.
हंसडीहा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ शिवेंद्र ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में कुछ और लोगों की संलिप्तता है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. जबकि पुलिस ने जयप्रकाश को पूछताछ के बाद छोड़ दिया.